पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

चीनी वाहन निर्माता दुनिया भर के बड़े ब्रांड के वाहन की कॉपी करते हैं जिसमें भारतीय वाहन कंपनियां भी शामिल है। वैसे तो इन चीनी वाहनों की बिक्री भारत में नहीं होती, लेकिन पाकिस्तान में जरुर होती है। ऐसा ही बैक बीजे40 प्लस नाम से जीप बिकती है, यह थार व बोलेरो का मिश्रण लगता है, इसके बॉडी में कई डिजाईन दोनों ही मॉडल से लिए हुए देखें जा सकते हैं।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

यह चीन की वाहन निर्माता कंपनी बैक है, यह कंपनी दुनिया भर की बड़ी निर्माता कंपनी के वाहन को कॉपी करने के लिए कुख्यात है। सामने आई फोटो में थार व बोलेरो के अलावा इस एसयूवी का डिजाईन अन्य वाहनों से भी लिया गया है। इसका ग्रिल जीप के ग्रिल से मिलता जुलता है, वहीं हेडलैंप डिजाईन लैंड रोवर एसयूवी के पुराने मॉडल से मिलता है।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

साइड से देखनें पर पता चलता है कि यह जीप रैंगलर से मिलता जुलता है। इसका अलॉय व्हील का डिजाईन भी पुराने जीप वाहनों से मिलता जुलता है। सामान्य जीप रैंगलर के मुकाबले इसका फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस चौकोर है। इसके ओआरवीएम में क्रोम दिया गया है जो कि पुराने जनरेशन थार मॉडल जैसा लगता है।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

अब बात करें पीछे हिस्से की तो यह रैंगलर के पीछे हिस्से से मिलता है। इसका टेल लैंप, टेल गेट डिजाईन व टेलगेट पर स्पेयर व्हील भी रैंगलर से मिलता है। बैक इस एसयूवी को ऑफ-रोड एसयूवी के रूप में मार्केट करती है, इस वजह से सामने व पीछे टो हुक दिया गया है। यह ऑफ-रोड एसयूवी के लिए बहुत जरुरी होता है।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

बैक बीजे40 में ढेर सारे फीचर्स भी दिए गये हैं। इसमें एलसीडी 12।3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि ड्राईवर को कई जानकारी प्रदान करता है। इसमें 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसका डिजाईन बीएमडब्ल्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम के डिजाईन से मिलता जुलता है।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

इसके रियर व्यू मिरर में इनबिल्ट डैशकैम दिया गया है। इस एसयूवी में ड्राईवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट व कई स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, पॉवर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर आदि दिया गया है। इसके हार्डटॉप को भी हटाया जा सकता है।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 2.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह 250 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

China Thar Copy: पाकिस्तान में बिकने वाली यह चीनी जीप है महिंद्रा थार व बोलेरो का मिश्रण, देखें कैसा है डिजाईन

इसमें ऑफ-रोड के लिए डिफरेंशियल लॉक दिया गया है। बतातें चले कि इसके पहले भी हम लैंड रोवर ईवोक, मिनी ईवोक, मर्सिडीज बेंज जी वैगन जैसे मॉडल का कॉपी देख चुके हैं। ऐसे ही कई कंपनियां भारत के वाहनों को लगातार कॉपी कर सकते हैं, इसमें थार, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
This Chinese Company Copies Thar And Bolero. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 10:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X