Just In
- 1 hr ago
Ather 450X का लाॅन्ग रेंज माॅडल जल्द होगा लाॅन्च, सिंगल चार्ज में 146 Km चलेगी ई-स्कूटर
- 1 hr ago
मई 2022 में Maruti Swift का हुआ सबसे ज्यादा निर्यात, नजर डालें टॉप-10 कारों की लिस्ट पर
- 2 hrs ago
भारतीय सेना को सौंपे गए मेड-इन-इंडिया काॅम्बैट वाहन, लद्दाख में बढ़ेगी सेना की क्षमता
- 4 hrs ago
2022 Maruti Brezza मिलने वाले हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, क्या दे पाएगी Mahindra XUV300 को टक्कर
Don't Miss!
- Education
आईसीएआई ने असम के सिलचर सेंटर में सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को बाढ़ की वजह से स्थगित किया
- News
अब ड्राइविंग स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर बनेंगे लाइसेंस, सरकार की नियमों में बदलाव की तैयारी
- Travel
ऐसी पहाड़ियां जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं, एक बार जरूर जाएं
- Technology
Xiaomi 12 Ultra की लॉन्च डेट हुई लीक, मिलेंगे ये गजब के फीचर्स
- Finance
सोलर चूल्हा : बिना खर्च 3 टाइम का खाना होगा तैयार, जानिए कीमत
- Movies
''डांस दीवाने जूनियर्स'' पर ऋषि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि से भावुक नीतू कपूर
- Lifestyle
सिर्फ जूस ही नहीं क्रैनबेरी की सब्जी और चटनी भी है सेहत के लिए बढ़िया, जानें बनाने का तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
अगर आप अगले महीने नई कार या बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको अपने वाहन के लिए ज्यादा इंश्योरेंस प्रीमियम (Vehicle Insurance Premium) भरना पड़ सकता है। केंद्र सरकार 1 जून, 2022 से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम (Third Party Vehicle Insurance Premium) को महंगा करने जा रही है।

यह वृद्धि पिछले 3 साल में पहली बार की जा रही है। थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने अधिसूचना जारी की है जिसमें कार, बाइक और कमर्शियल वाहनों के लिए नए प्रीमियम दरों के बारे में बताया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, 1 जून, 2022 से 150cc से ज्यादा क्षमता के दोपहिया वाहनों पर अब थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) प्रीमियम 15% अधिक होगा। इसी तरह 1000cc से 1500cc की कार या एसयूवी जैसे निजी चारपहिया वाहनों पर 6 प्रतिशत अधिक पर्मियम का भुगतान करना होगा। निजी चारपहिया वाहनों पर 1 जून से 3,416 रुपये का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जो पहले 3,221 रुपये था।

वहीं, 1500cc से अधिक क्षमता की निजी कारों पर प्रीमियम में मामूली कटौती की गई है। इन कारों पर अब आपको 7,890 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ेगा जो पहले 7,897 रुपये था। इसके अलावा, अब अगले महीने से खरीदी जाने वाली नई कारों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 23% अधिक महंगा होगा। यह उन कारों के लिए है जो 1000cc तक के हैं और 3 साल के लिए इंश्योरेंस ले रहे हैं।

जबकि, 1000cc से 1500cc तक की नई निजी कारों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 11% अधिक महंगा होगा। इसी तरह अगले महीने से खरीदे जाने वाले नए दोपहिया वाहन पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 17 प्रतिशत अधिक महंगा होगा। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम के बढ़ने से वाहन की अंतिम कीमत में बढ़ोतरी होगी।

हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मिलेगी छूट
हालांकि, अगले महीने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को इंश्योरेंस प्रीमियम से कुछ राहत मिल सकती है। नए दरों के अनुसार, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन के प्रीमियम पर 7.5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जबकि 30kW तक की बैटरी क्षमता वाले निजी इलेक्ट्रिक कारों पर 1,780 रुपये का प्रीमियम लगेगा। वहीं, 30kW से 60kW की बैटरी क्षमता वाले निजी इलेक्ट्रिक कारों के लिए 2,904 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

कमर्शियल वाहनों का भी बढ़ा प्रीमियम
सरकार ने कमर्शियल मालवाहक वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में मामूली बढ़ोतरी की है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर दुर्घटना में शामिल अन्य वाहनों के लिए होता है, यह एक अनिवार्य इंश्योरेंस कवर है। वाहन खरीदते समय वाहन मालिक दूसरे वाहनों के डैमेज क्लेम को पूरा करने के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर खरीदता है। यह बीमा कवर किसी सड़क दुर्घटना के कारण किसी तीसरे पक्ष, आम तौर पर एक व्यक्ति या उसके वाहन को होने वाली किसी भी क्षति के लिए है।

आमतौर पर, भारत बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस से संबंधित अधिसूचना को जारी करता है। लेकिन यह पहली बार है कि परिवहन मंत्रालय ने खुद एक नए अधिसूचना के जरिये थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम को बढ़ाने के सूचना दी है।