टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

वैसे तो दुनिया भर में वाहन चोरी होने के मामले आम है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वाहन चोरी के मामले सामने आते हैं, जिनके बारे में जान कर अनचाहे में ही हंसी आ जाती है। अगर आपने भी कभी किसी अजनबी को अपनी कार चलाने के लिए दी है, तो यह घटना आप जैसे लोगों के लिए ही है।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

यह मामला वेस्ट मिडलैंड्स का है, जहां एक चोर ने एक आदमी की कार चुरा ली। उस चोर ने कार के मालिक से टेस्ट ड्राइव के लिए कार मांगी थी। कार चुराने के बाद वह वहां से चला गया और बाद में उसने कार के मालिक से कार के बदले 500 यूरो की मांग की।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

जानकारी के अनुसार यह घटना वेस्ट मिडलैंड्स में रहने वाले 27 वर्षीय जेक बेटसन के साथ हुई है, जिन्होंने अपनी किया रियो को बेचने के लिए ऑटोट्रैडर पर विज्ञापन दिया था। बीती 12 अप्रैल को एक व्यक्ति ने जेक की कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

वह व्यक्ति जेक के घर आया और उनसे पूछा कि क्या वह कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले जा सकता है। जेक ने बिना किसी संकोच और आपत्ति के उस व्यक्ति को चाबी दे दी थी। दुर्भाग्य से उन्हें यह महसूस होने में ज्यादा समय नहीं लगा कि उनकी कार चोरी हो गई थी।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

एक रिपोर्ट की माने तो उस चोर ने जेक की कार को वापस करने के लिए 500 यूरो यानी करीब 51,000 रुपये की मांग की थी। कार की लोकेशन बताने के लिए चोर ने जेक के फोन पर मैसेज के जरिये रकम मांगी थी और उसके कुछ अंश सामने भी आए हैं।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

चोर ने एक मैसेज में जेक को 'Loooool x' भी लिखा है। रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि उसी चोर ने कुछ हफ्ते पहले भी एक कार चोरी की थी। हैरानी की बात यह है कि यह कार किंग्स हीथ में रहने वाले जेक के एक दोस्त की थी।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

यह घटना भी जेक की चोरी हुई कार के जैसी ही थी, जिसमें जेक के दोस्त ने अपनी कार को बेचने के लिए गुमट्री पर एक विज्ञापन पोस्ट किया था, जिसके बाद ही इस चोर ने अपनी चाल चली थी और कार को चोरी करने का प्लान किया था।

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

जेक और उनके दोस्त दोनों ने वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को चोरी की सूचना दी थी। जेक ने इस बारे में कहा कि "मैं काफी हैरान और हिला हुआ महसूस कर रहा हूं। हमारा बुरी तरह से फायदा उठाया गया है। आप लोगों का विश्वास में करते हैं और झूठ के जाल में फंस जाते हैं।"

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने चोर कार लेकर हुआ फरार, वापस करने के लिए मांगे 51,000 रुपये

जेक ने बताया कि चोर की उम्र 25-35 के बीच थी और वह एक अधिक वजन वाला एशियाई व्यक्ति था। वह कथित तौर पर उसके 'ध्यान देने योग्य' अंग थे। घटना के बारे में बताते हुए जेक ने कहा कि चोर ने खुद का नाम 'सिड' बताया था और यह भी कहा था कि उसकी पत्नी गर्भवती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Thief Steal A Car After Test Drive Asks Rs 51,000 To Tell Location Of Car Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 22, 2021, 18:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X