करोड़ों की लेम्बोर्गिनी लेकर भाग रहा चोर पकड़ाया, चोरी का कारण जानकर लोग हुए हैरान

संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल, करोड़ों की एक लेम्बोर्गिनी कार के मालिक ने कार चुरा कर भाग रहे चोर का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना फ्लोरिडा के मायामी शहर की है जहां एक 14 साल का युवक पार्किंग में खड़ी लेम्बोर्गिनी उरुस कार को चोरी करते हुए पकड़ा गया।

करोड़ों की लेम्बोर्गिनी लेकर भाग रहा चोर पकड़ाया, चोरी का कारण जानकर लोग हुए हैरान

कार मालिक ने बताया कि वह अपने घर की पार्किंग में कार खड़ी कर घर के अंदर बैठा था। तभी कुछ देर बाद उसे कार के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। उसने कार को देखने के लिए घर की खिड़की से झांका तो देखा की कोई उसकी कार को स्टार्ट कर ले जा रहा था।

करोड़ों की लेम्बोर्गिनी लेकर भाग रहा चोर पकड़ाया, चोरी का कारण जानकर लोग हुए हैरान

कार के मालिक ने बताया कि उसने बिना देरी किये पुलिस को इसकी जानकारी दी और घर पर रखी स्कूटर निकाल कर भाग रहे चोर का पीछा करने लगा। चोर कार लेकर कुछ ही दूर गया था तभी वह संतुलन खो कर एक पेड़ से टकरा जाता है और कार के अंदर ही फंस जाता है।

करोड़ों की लेम्बोर्गिनी लेकर भाग रहा चोर पकड़ाया, चोरी का कारण जानकर लोग हुए हैरान

इतने में मौका देख कर कार का मालिक चोर को पकड़ लेता है और पुलिस के हवाले कर देता है। चोर ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 14 साल है इसीलिए वह ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए वैद्य नहीं है। उसने कहा कि वह कार चलना चाहता था इसलिए उसने कार चोरी करने की योजना बनाई।

लेम्बोर्गिनी उरुस के की बात करें तो ये दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में से एक है। लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी में 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है जो 641 bhp पॉवर के साथ 850 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 3.6 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

करोड़ों की लेम्बोर्गिनी लेकर भाग रहा चोर पकड़ाया, चोरी का कारण जानकर लोग हुए हैरान

इस कार में ऑफ रोडिंग के लिए अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। लेम्बोर्गिनी उरस फॉक्सवैगन समूह के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर आधारित है इस प्लेटफार्म पर ऑडी क्यू 7 और पोर्श केयेन को बनाया जाता है।

करोड़ों की लेम्बोर्गिनी लेकर भाग रहा चोर पकड़ाया, चोरी का कारण जानकर लोग हुए हैरान

लेम्बोर्गिनी उरुस की कीमत 2 लाख यूएस डॉलर यानी तकरीबन 1.50 करोड़ रुपये है। भारत में कई फिल्मी हस्तियों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है। इनमे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का भी नाम शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Thief running away with Lamborghini Urus caught in Miami. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 15, 2021, 19:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X