ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

दिल्ली में ठक-ठक गैंग ने एक बार फिर दस्तक दी है। जा हां, अपने हैरतअंगेज और बेहद ही दिलचस्प तरकीबों से चोरी को अंजाम देनेवाले ठक-ठक गैंग ने इस बार ऐसा कारनामा किया है कि आप देखते रह जाएंगे।

दिल्ली में ठक-ठक गैंग ने एक बार फिर दस्तक दी है। जा हां, अपने हैरतअंगेज और बेहद ही दिलचस्प तरकीबों से चोरी को अंजाम देनेवाले ठक-ठक गैंग ने इस बार ऐसा कारनामा किया है कि आप देखते रह जाएंगे। इस बार की चोरी एकदम दिनदहाड़े की गई है और पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

घटना दिल्ली के साउथ नेक्स्ट इलाके की है। ये दिल्ली का एक पौश एरिया है जहां जूलरी की कई दुकाने हैं। कानपूर से एक परिवार यहां जूलरी खरीदने आया था। चोरों ने जब वारदात को अंजाम दिया, उस समय परिवार दूकान में खरीदारी के लिए अंदर गया हुआ था और कार बाहर खड़ी थी, जिसमें सिर्फ उनका ड्राइवर बैठा था।

ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

विडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुल तीन चोर हैं। एक पहले ही वहां खड़ा रहता है और गाड़ी पर नजर बनाए रहता है। बाकी के दोनों चोर बाद में आते हैं। जब तीनों चोर वहां मौजूद होते हैं तो उनमें से एक गाड़ी के पास जाता है और चुपचाप 10-10 रूपए के नोट वहां गिराकर आगे बढ़ जाता है। लेकिन, जाने से पहले वो गाड़ी के सीसे पर ठक-ठक करके गाड़ी में बैठे ड्राइवर से कहता है कि नीचे कुछ पैसे गिरे हैं।

ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

चोर के कहने के बाद ड्राइवर तुरंत गाड़ी का दरवाजा खोलता है और बाहर निकलकर पैस उठाने के लिए नीचे झूकता है। अब यहां एक बात सोचने वाली है कि ड्राइवर को भी पता था कि वो पैसे उसके नहीं है लेकिन लालच में वो भी सब कुछ भूल जाता है। खैर जैसे ही ड्राइवर पैसे उठाने लगता है गाड़ी के पीछ खड़ा दुसरा चोर जल्दी से कार की डिग्गी खोलता है और उसमें रखा सूटकेस लेकर फरार हो जाता है। उसी बैग में चार लाख रुपए भी रखे थे। वहां चोर बैग लेकर फरार हो जाता है और ड्राइवर भी नीचे गिरे 40 रुपए उठाकर गाड़ी में बैठ जाता है और उसे कुछ पता भी नहीं चलता है। यहां आप सोच रहे होंगे की तीसरा चोर क्या कर रहा था। तो जैसा की आप विडियो में देख ही रहे होंगे की जब चोर गाड़ी के डिग्गी से बैग निकाल रहा था तो उसे उस समय ड्राइवर पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी मिली थी। ताकि यदि कहीं ड्राइवर का ध्यान उस तरफ जाता है तो वो उसे अपनी बातों में उलझा सके या किसी अन्य तरकीब से उसका ध्यान बंटा सके।

ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

ड्राइवर को चोरी अहसास तब होता है जब उसे पता चलता है कि गाड़ी की डिग्गी खुली है। इसके बाद कानपूर से जूलरी खरीदने आया परिवार पुलिस थाने में जाकर कंप्लेन करवाता है और चोरी हुए बैग में 4 लाख रुपए की बात भी बताता है।

ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

इस विडियो में एक और चीज ध्यान देने लायक है जिन पर कम ही लोगों की निगाह गई होगी। गाड़ी के डिग्गी से बैग निकालने के बाद जब चोर सड़क पार करता है तो सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ियां आ-जा रही थी और चोर भागकर सड़क क्रॉस करता है। दुसरा चोर भी जब सड़क पार करता है तो वो मोबाइल कान पर लगाए हुए है और तब भी सड़क व्यस्त ही था। ऐसे में चोर न सिर्फ चोरी खुले आम चोरी कर एक कानूनी खतरा ले रहे हैं बल्कि वो अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

ठक-ठक गैंग की चोरी सीसीटीवी में कैद - 40 रुपए गिराकर लुटे 4 लाख

ठक-ठक गैंग नाम कैसे पड़ा?

दिल्ली में तो लगभग हर कोई ठक-ठक गैंग के नाम और उनके कारनामों से वाकिफ है। ये गैंग पहले भी ऐसे कई तरह के वारदात को अंजाम दे चुका है। जब भी ये गैंग चोरी या ठगी की किसी वारदात को अंजाम देता है तो वो गाड़ी के शीशे या ऐसे किसी भी चीज पर ठक-ठक की आवाज करता है। इस गैंग के कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है लेकिन फिर भी ये अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे। ये विडियो एनबीटी से लिया गया है।

इनसे कैसे बचें?

दरअसल ये ठक-ठक गैंग जैसे गिरोह इतना शातिर है कि चोरी करने के लिए ये हर बार अलग-अलग ट्रिक अपनाता है। ऐसे में ये हर बार अपनी चोरी में लगभग कामयाब हो ही जाता है। लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां बरती जाएं तो इनसे बचा जा सकता है।

  • कोई भी अनजान आदमी यदि कार का दरवाजा या खिड़की ठोक कर बुलाता है तो दरवाजा कत्तई न खोलें। हां आप स्थिति समझने के लिए खिड़की के कांच को थोड़ा नीचे करके जरूर देख सकते हैं।
  • किसी भी सुनसान जगह पर कोई हाथ दिखाए तो न रूकें। हां, यदि आपको लगता है कि कोई इमरजेंसी सिचुएशन में है तो आप पुलिस या थोड़ा आगे जाकर किसी को इन्फॉर्म जरूर करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi’s Thak Thak Gang Strikes Again; Uses Rs 40 to steal Rs 4 lakhs (Video). Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X