Tesla Model 3 Swimming Like Fish: सड़क पर भरा पानी तो तैरने लगी टेस्ला कार, देखें वीडियो

चीन में बाढ़ के कारण सामान्य जान जीवन अस्त-व्यस्त है। बाढ़ वाले इलाकों में सड़कों में और लोगों के घरों अंदर पानी घुस गया है। ऐसे में लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां तैर रही हैं। इस समय चीन और भारत में बाढ़ से आई तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Tesla Model 3 Swimming Like Fish [Video]: सड़क पर भरा पानी तो तैरने लगी टेस्ला कार, देखें वीडियो

इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल जो चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर पानी भर जाने से गाड़ियां तैर रही हैं। ऐसी में एक टेस्ला कार भी दिखती जो एक नाव की तरह पानी में तैरते हुए आगे बढ़ती है।

Tesla Model 3 Swimming Like Fish [Video]: सड़क पर भरा पानी तो तैरने लगी टेस्ला कार, देखें वीडियो

सड़क के किनारे खड़े लोग कार को आते हुए देख चिल्लाते है कि यह टेस्ला कार है। ट्विटर पर साझा किये गए इस वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं जबकि 43.5 हजार लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है।

दरअसल टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें ऐसी बनाई गई हैं जो पानी में भी आसानी से चल सकती हैं। इस कार में इंजन नहीं है जिससे इसमें पानी घुसने का खतरा नहीं होता है। कार में सभी उपकरण वाटरप्रूफ हैं जिससे इनमे पानी का प्रभाव नहीं पड़ता है।

Tesla Model 3 Swimming Like Fish [Video]: सड़क पर भरा पानी तो तैरने लगी टेस्ला कार, देखें वीडियो

टेस्ला दुनियां में सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए जानी जाती है। टेस्ला मॉडल 3 कार कंपनी द्वारा बनाई गई एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। टेस्ला ने इस साल के शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक साइबर ट्रक को लॉन्च किया है।

Tesla Model 3 Swimming Like Fish [Video]: सड़क पर भरा पानी तो तैरने लगी टेस्ला कार, देखें वीडियो

कार डिजाइन में इसे इंजीनियरिंग का नायब नमूना माना जा सकता है। यह साइबरट्रक पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और बैटरी पर चलती है। यह पिकअप ट्रक तकनीक और फीचर्स के मामले में अन्य इलेक्ट्रिक ट्रकों के कहीं आगे है।

Tesla Model 3 Swimming Like Fish [Video]: सड़क पर भरा पानी तो तैरने लगी टेस्ला कार, देखें वीडियो

कंपनी ने इसे बुलेट प्रूफ बनाया है। यह पिकअप ट्रक अपने से दोगुनी भारी चीज को खींच सकती है। ट्रक में सोलर पैनल लगाए गए हैं ताकि धूप में यह कार चार्ज होती रहे रहे। टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के तकनीक में अद्वितीय है। फिलहाल भारत, चीन और फ्रांस जैसे देश भी इलेक्ट्रिक तकनीक में उभर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Model 3 electric car swimming like fish in water in China details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X