एलन मस्क ने इस वजह से गंवा दी थी पहली नौकरी, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

आज एलन मस्क का नाम दुनिया की मशहूर हस्तियों में शामिल है। आज एलन मस्क जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना किया है। टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी विश्वप्रसिद्ध कंपनियों के मालिक एलन मस्क आज सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की वह कभी नौकरी करने की चाह रखते थे।

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

इंटरनेट के शौकीन एलन मस्क अपने शर्मीले स्वभाव के कारण किसी से बात नहीं कर पाते थे। बाद में उन्होंने अपनी खुद की एक इंटरनेट कंपनी खोल डाली। आइये जानते हैं एलन मस्क की कहानी-

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी एक्टिव

दुनिया के सबसे आमिर अरबपति रहे एलन मस्क इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एलन के एक फैन प्रणय पथोले ने ट्विटर पर उनके बचपन की एक तस्वीर पोस्ट कर उनके जीवन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है जिसके जवाब में एलन ने अपना रिस्पांस दिया है।

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

शर्मीलेपन के चलते नहीं कर पाए नौकरी

प्रणय पाथोले ने यह पता लगाने की कोशिश की कि इंटरनेट की दुनिया में पैर जमाने के पहले एलन क्या करने की चाह रखते थे। प्रणय पाथोले के पोस्ट के मुताबिक 1995 में एलन ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक इंटरनेट कंपनी में नौकरी के लिए अपना रिज्यूमे दिया था, लेकिन अपने शर्मीले स्वभाव की वजह से वह नौकरी नहीं कर पा रहे थे।

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

यही वजह थी कि उन्होंने 1995 में खुद की कंपनी (Zip2) की शुरुआत की। हालांकि, मस्क ने भी इसे स्वीकार किया है कि वह किसी से भी बात करने में बहुत शर्माते थे।

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

एलन मस्क ने कही ये बात

ट्विटर यूजर प्रणय पाथोले ने एलन की एक पुरानी तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि 1995 में वे नेटस्केप (Netscape) के साथ काम करना चाहते थे। यहां काम करने के लिए आवेदन देते हुए उन्होंने अपना रेज्युमे भी में भेजा था, लेकिन वह किसी से भी बात करने में काफी शर्माते थे। इस वजह से वह उस कंपनी में नौकरी करने में सक्षम नहीं थे।

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

इसलिए उन्होंने अपनी ही इंटरनेट कंपनी खोल डाली। हालांकि, इस ट्वीट पर एलन ने रिस्पांस देते हुए लिखा कि उन्हें नौकरी तो मिल जाती लेकिन किसी इंटरनेट कंपनी में नहीं क्योंकि 1995 में अमेरिका में काफी कम इंटरनेट कंपनियां मौजूद थी।

Elon Musk Life Secrets First Job And Company: एलन मस्क ने इस कंपनी में भेजा था रिज्यूमे, जॉब नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी

बताया जाता है कि मस्क ने नेटस्केप में नौकरी पाने की कोशिश की थी क्योंकि वह इंटरनेट में काफी रुचि रखते थे। नेटस्केप वह कंपनी है जिसने पहला वेब ब्राउजर, नेटस्केप नेविगेटर बनाया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla founder Elon Musk failed to get his first job because he was too shy tweet revealed. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 23, 2021, 18:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X