Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

विश्व प्रसिद्ध टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क आजकल अपने कोरोना टेस्ट को लेकर काफी परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है जिससे वह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने अपनी दिल की बात कहने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया है। एलन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि उनके कोरोना जांच की रिपोर्ट के साथ कुछ गड़बड़ चल रहा है।

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

वे आगे लिखते हैं कि उन्होंने एक ही दिन चार बार कोरोना टेस्ट कराया है, जिसमे दो टेस्ट पॉजिटिव और दो टेस्ट नेगेटिव आये हैं। लेकिन वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं और लिखते हैं कि एक ही मशीन और एक ही सैंपल से दो अलग तरह के रिपोर्ट कैसे आ सकते हैं। उन्होंने टेस्ट रिपोर्ट पर संदेह जताते हुए उसे गलत बताया है और कहा है कि कुछ गड़बड़ चल रही है।

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

एलन ने कुछ दिनों पहले सर्दी-जुकाम की शिकायत होने के बाद अपना कोरोना जांच कराया था। उन्हें हल्की सर्दी और सर दर्द था, इसलिए उन्होंने बिना लापरवाही बरते हुए पहले अपना कोरोना जांच कराया। हालांकि, टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद वे असमंजस की स्थिति में पड़ गए और अपनी परेशानी बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि टेस्ला के कैलिफोर्निया के प्लांट में कोरोना के प्रति सावधानी नहीं बरती जा रही है और कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति नहीं नहीं दी जा रही है। यह भी कहा गया था कि कर्मचारियों के घर से काम करने पर सैलरी और छुट्टियों में कटौती की बात कही गई है।

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने जनवरी में कोरोना से ग्रसित होने की बात स्वीकारी थी, लेकिन उन्होंने कभी इसकी जांच नहीं करवाई। कोरोना महामारी से उत्पन्न परेशानियों के बीच एलन मस्क उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह अमेरिका के बहार कई नए देशों में प्लांट खोलने की भी तैयारी कर रहे हैं।

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

हाल ही के एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारत में आने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के परवायरन एवं पर्यटन मंत्री, आदित्य ठाकरे ने टेस्ला के साथ एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में भाग लिया है जिसमे उन्होंने कंपनी को महाराष्ट्र में सेल्स स्टोर लगाने का न्योता दिया है।

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क कोरोना टेस्ट रिपोर्ट से हैं नाराज, कहा कुछ तो चल रही है गड़बड़

एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को उसके सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि भारत में टेस्ला की कारों को बुक करने के लिए जनवरी 2021 तक के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया है कि कंपनी भारत में बुकिंग के लिए जल्द ही जानकारी साझा करेगी जिसे अगले साल जनवरी में बताया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla CEO Elon Musk unsatisfied over corona test report. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 13, 2020, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X