पानी में तैरने और जमीन पर दौड़ने वाली 330 हॉर्सपॉवर वाली यह है दुनिया की पहली और अनूठी बस !

By Praveen

क्या आपने कभी किसी बस या उसकी तरह दिखने वाले किसी व्हीकल को पानी पर तैरते और जमीन पर दौड़ते देखा है? नहीं देखा? हम आपको ऐसे ही एक अद्भुत व्हीकल के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी में तैरने के साथ ही जमीन पर भी काफी तेज दौड़ती है। दरअसल, यह एक रीक्रिएशन ​व्हीकल यानी आरवी है।

ऐसे तैर लेती है पानी में

ऐसे तैर लेती है पानी में

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वाकई ऐसा संभव है जैसा कि फोटो में इस व्हीकल को तैरते हुए दिखाया गया है! दरअसल, ऐसा नहीं है। पानी में तैरते वक्त इसमें अलग से एक मरीन ट्रांसमिशन डिवाइस फिट की जाती है जो कि 19 इंच के ब्रॉन्ज प्रोपेलर्स से लैस होती है।

जमीन पर भी दौड़ने में सक्षम

जमीन पर भी दौड़ने में सक्षम

टेरा विंड एक मोटर कोच है जो पानी के साथ ही जमीन पर भी तेज रफ्तार से चलने में सक्षम है। जमीन पर भी यह हाईवे की स्पीड से दौड़ सकती है।

कई तरह के सिस्‍टम कंट्रोल्‍स से लैस

कई तरह के सिस्‍टम कंट्रोल्‍स से लैस

इसका डैशबोर्ड एयरक्राफ्ट की कॉकपिट से असेम्बल किया गया है, जो कि कई तरह के इंस्ट्रूमेंट गॉजेज और सिस्टम कंट्रोल्स से लैस है।

ये सभी सुविधाएं भी दी गई हैं -

ये सभी सुविधाएं भी दी गई हैं -

इसमें इंटरनेट एक्सेस, जीपीएस, मूविंग मैप्स और नैविगेशनल चार्ट आदि स्टैंडर्ड इक्विपमेंट भी दिए गए हैं।

डिजायन को किया जा सकता है कस्‍टमाइज

डिजायन को किया जा सकता है कस्‍टमाइज

इसकी डिजायनिंग को मनमुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि इसका इंटीरियर डेकोर लाजवाब हो, एंटरटेनमेंट सिस्टम हटके हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, कैबिन्ट्री, फ्लोर क​वरिंग्स, फर्नीचर, पेंट आदि में मनमाफिक बदलाव किए जा सकते हैं।

जैसी चाहत, वैसी कीमत

जैसी चाहत, वैसी कीमत

इसकी कीमत कस्टमाइजेशन के हिसाब से तय होती है। लेकिन अगर इसकी जनरल कीमत की बात करें तो यह 1.0 मिलियन अमरीकी डॉलर की पड़ती है।

बीएमडब्‍ल्‍यू के इंजन पर आधारित

बीएमडब्‍ल्‍यू के इंजन पर आधारित

यह बीएमडब्ल्यू के क्वॉड्सिकी इंजन पर आधारित है। यह डीजल इंजन 330 हॉर्सपॉवर की क्षमता के साथ 1 हजार फीट एलबीएस का टॉर्क जेनरेट करती है। इसका वजन तकरीबन 16 टन है।

ये है बनाने वाली कंपनी

ये है बनाने वाली कंपनी

टेरा विंड को साउथ कैरोलिना की कंपनी कूल एम्फीबियस मैन्यूफैक्चरर्स इंटरनेशनल ने बनाया है।

Terra Wind : पानी में तैरने और जमीन पर दौड़ने वाली 330 हॉर्सपॉवर वाली यह है दुनिया की पहली और अनूठी बस !

इस शानदार और अनूठी बस की कुछ और तस्‍वीरें देखिए अगली स्‍लाइड्स में ।

Terra Wind : पानी में तैरने और जमीन पर दौड़ने वाली 330 हॉर्सपॉवर वाली यह है दुनिया की पहली और अनूठी बस !

इस शानदार और अनूठी बस की कुछ और तस्‍वीरें देखिए अगली स्‍लाइड्स में ।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Terra Wind, a recreational vehicle and first class motor coach that is as comfortable on the lake as it is on the land with a highway speed of up to 80 mph and up to 7 knots on the road.
Story first published: Monday, April 11, 2016, 16:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X