टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को है लग्जरी कारों का शौक, करोड़ों का है नेट वर्थ… विदेश में प्राॅपर्टी, जानें

Sania Mirza Car Collection: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने 27 फरवरी को अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला। हालांकि, वह यह आखिरी खेल हार गईं लेकिन उन्होंने इस दिन को अपने दर्शकों के लिए खास बना दिया। मुकाबले के बाद उन्होंने एक बेहद भावुक फेयरवेल स्पीच दिया और उन्हें इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का आभार जताया। 19 फरवरी से शुरू होने वाला WTA 1000 इवेंट उनके प्रोफेशनल टेनिस करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वह टेनिस जगत को अलविदा कह देंगी। इस लेख में हम आपको टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के करियर के साथ उनके नेटवर्थ और कार कलेक्शन के बारे में भी बताएंगे। आइये जानते हैं...

बचपन से था खेल से प्यार

सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था। जन्म के कुछ सालों बाद ही उनका परिवार हैदराबाद शिफ्ट हो गया। यहां उन्होंने अपनी स्कूलिंग के साथ महज 6 साल की उम्र में टेनिस की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। अपने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ वह खेल में भी अपने स्किल्स को इम्प्रूव किया। हैदराबाद में स्कूली शिक्षा के बाद सेंट मैरी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

Sania Mirza Car Collection

पिता थे खेल पत्रकार

सानिया के सफल टेनिस करियर में उनके पिता इमरान मिर्जा का बहुत बड़ा योगदान है। पिता इमरान एक स्पोर्ट्स पत्रकार थे जो करीब 20 साल तक सानिया के कोच भी रहे। पिता ने सानिया को बहुत कम उम्र में टेनिस खेलना सिखा दिया था जिससे वह छोटे मुकाबले में भाग लेने के लिए कॉंफिडेंट हो गई थीं।

Sania Mirza Car Collection

प्रोफेशनल करियर रहा शानदार

सानिया ने 2003 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 3 डबल्स और 3 मिक्स्ड डबल्स के साथ 2016 रियो ओलंपिक्स के सेमी-फाइनल में भी अपनी जगह बनाई। उन्हें साल 2015 के वीमेन डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी का खिताब दिया गया था। 27 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स में वह लुईसा स्टेफनी और राफेल मोटास से 6-7 और 2-6 से हार गईं।

Sania Mirza Car Collection

करोड़ों में है नेटवर्थ

अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर में सानिया ने खूब नाम और शोहरत कमाई है। इस दौरान वे एयर इंडिया, टाटा टी, एडिडास, टीवीएस और विल्सन जैसे कई मशहूर ब्रांड्स के साथ भी जुड़ी रहीं। उनकी संपत्ति की बात करें तो उनका नेटवर्थ करीब 205 करोड़ रुपये की है। उन्होंने प्राइज मनी से करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Sania Mirza Car Collection

लग्जरी कारों से भी है लगाव

सानिया मिर्जा को लग्जरी और प्रीमियम कारों का भी शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, जगुआर एक्सई, मर्सिडिज बेंज, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, रेंज रोवर इवोक भी हैं। इसके साथ ही उनके पास ऑडी और पोर्शे जैसी लग्जरी ब्रांड्स की की कारें भी हैं। वह हुंडई मोटर इंडिया के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकीं हैं। हैदराबाद के मुर्तुजागुड में सानिया मिर्जा एक टेनिस एकेडमी भी चलाती हैं, जिसे उन्होंने 2013 में शुरू किया था। उन्होंने दुबई में भी अपनी एकेडमी का ब्रांच खोल दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tennis star sania mirza net worth car collection assets details
Story first published: Saturday, January 28, 2023, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X