इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

देश में सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन के क्षेत्र में भी ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने अपनी नीतियों के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर विशेष छूट और सब्सिडी भी दे रही हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई समेत कई महानगरों में चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

हाल ही में तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जी जगदीश रेड्डी ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भविष्य में 600 चार्जिंग स्टेशन लगाने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि राज्य में 138 चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाए जा चुके हैं और बाकि बचे स्टेशनों पर काम जारी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

जगदीश रेड्डी ने कहा कि राज्य में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से हर साल ईंधन के खर्च पर 250 करोड़ रुपये की बचत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह लेंगे। इससे न केवल प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी बल्कि सरकार का खर्च भी कम होगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के प्रमुख शहरों में चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई उपलब्ध होगी जिससे किसी भी समय इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जा सकेगा। रेड्डी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता के लिए हमें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने की जरूरत है। चार्जिंग स्टेशनों पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ माफ

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक रजिस्ट्रेशन शुल्क की बचत कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के साथ कई राज्य सरकारें भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दे रही हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

केंद्र सरकार की तरफ से यह फैसला तब आया है जब देश भर में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सरकार ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों पर जीएसटी दर (GST Rate) को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी और छूट देकर इलेक्ट्रिक वाहनों के उतपादन और बिक्री को प्रोत्साहित कर रही हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

बता दें कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश मेघालय, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा भी कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेलंगाना सरकार लगाएगी 600 चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहन नीति का मुख्य लक्ष्य सब्सिडी और छूट के जरिये लोगों को पेट्रोल-डीजल वाहनों के बदले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करना है। राज्य सरकारों की सब्सिडी केंद्र की फेम-2 (FAME-2) योजना से मिलने वाली रियायतों के अतरिक्त दी जाती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Telangana government to setup 600 ev charging stations
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 19:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X