Just In
- 7 hrs ago
Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च
- 8 hrs ago
Aprilia RS 660 & Tuono 660 Bookings Open: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 की बुकिंग हुई शुरू
- 8 hrs ago
Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च
- 9 hrs ago
Karnataka Government Official Fleet: कर्नाटक में सरकारी अधिकारी इस्तेमाल करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
Don't Miss!
- News
पूर्व BJP विधायक ने बंदूक के साथ फोटो डाल लिखा 'खतरनाक' कैप्शन, बाद में बोले- वो तो मजाक था
- Lifestyle
प्रियंका चोपड़ा के अजीबो गरीब फैशन स्टाइल ने सभी को किया हैरान, देखें फोटो
- Education
ICSI CS Professional Executive Result 2021: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2021 चेक करें
- Movies
Pics: संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में आलिया ने पहुंचते ही बालकनी से दिया गंगूबाई पोज़
- Sports
IND vs ENG : भारत के नाम रहा पहला दिन, रोहित अर्धशतक लगाकर क्रीज पर जमे
- Finance
शेयरों में भी होता है SIP के जरिए निवेश, बन जाएंगे करोड़पति
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Technical Guruji Car And Bike Collection: टेक्निकल गुरूजी के पास है कार व बाइक्स का बड़ा ज़खीरा, देखें
टेक्निकल गुरूजी (TECHNICAL GURUJI) के नाम से मशहूर गौरव चौधरी बड़े भारतियों यूट्यूबर में से है, यूट्यूब में अपने मोबाइल व गैजेट रिव्यू से उन्होंने बड़ा नाम कमाया है। वह है तो भारतीय लेकिन अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं। टेक्नोलॉजी के साथ-साथ उन्हें कार व बाइक का भी भयंकर शौक है और वह उनके करोड़ों के कलेक्शन को देख कर समझा जा सकता है।

टेक्निकल गुरूजी रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, पोर्शे, रेंज रोवर, जगुआर, कावासाकी, हार्ले डेविडसन जैसे बड़े कंपनियों 10 से अधिक के वाहन है, जिनकी कीमत करोड़ो में है। यह वाहन अक्सर उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर देखनें को मिल जाती है। आइये जानते हैं टेक्निकल गुरूजी के कार कलेक्शन के बारें में:

1. रोल्स रॉयस घोस्ट
यह कार टेक्निकल गुरूजी ने हाल ही में खरीदी है, जिसकी कीमत भारत में 5.25 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। रोल्स रॉयस घोस्ट 6.6 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 563 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।
MOST READ: भारत के इस अरबपति के पास है दुनिया की महंगी से महंगी कार, देखें लिस्ट

2. बीएमडब्ल्यू 720 डी
बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज की इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। टेक्निकल गुरूजी की यह कार बेहद ही लग्जरी और फीचर्स से भरपूर है तथा कंपनी की लेटेस्ट कारों में है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज को स्पोर्टी डिजाईन दिया गया है, इसके इंटीरियर को मॉडर्न व आरामदायक रखा गया है।

3. मर्सिडीज जी65 एएमजी
टेक्निकल गुरूजी लग्जरी कारों के साथ एसयूवी का भी शौक रखते हैं, उनके कलेक्शन में प्रसिद्ध जी65 एएमजी एसयूवी भी शामिल है। मर्सिडीज जी65 एएमजी दुनिया भर में अपनी ऑफ रोडिंग के लिए जानी जाती है। इसमें ट्विन टर्बो 6.0 लीटर वी12 इंजन लगाया गया है जो 5,000 आरपीएम पर 621 हॉर्सपावर का पॉवर प्रदान करता है।
MOST READ: अरबों के मालिक होकर भी चलते है सामान्य कार से, जीते है सामान्य लोगों सा जीवन

4. पोर्शे पनामेरा
टेक्निकल गुरूजी के पास एक और लग्जरी ब्रांड पोर्शे की भी कार मौजूद है, उनकी यह कार लाल रंग की है। पोर्शे पनामेरा की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है, यह लग्जरी और आधुनिक फीचर्स का शानदार मिश्रण है। इसमें 3.0 लीटर, वी6 डीजल इंजन लगाया गया है जो 250 बीएचपी का पॉवर व 550 न्यूटन मीटर का टार्क देता है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

5. ऑडी ए6
एक और लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की भी ए6 मॉडल टेक्निकल गुरूजी के कलेक्शन में हैं। उनकी ऑडी ए6 सफ़ेद रंग में है, इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है। ऑडी ए6 में 2.0 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन दिया गया है, इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

6. सुजुकी हायाबुसा
दुनिया भर के बाइक के दीवाने इस बाइक को जरुर पसंद करते हैं और टेक्निकल गुरूजी उनमें से एक है। टेक्निकल गुरूजी के पास सुजुकी हायाबुसा है, यह शानदार सफेद रंग में है। सुजुकी हायाबुसा लंबे समय तक बाइक जगत में राज कर चुकी है, इसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है।

7. रॉयल एनफील्ड हिमालयन
टेक्निकल गुरूजी के पास यह लोकप्रिय बाइक भी मौजूद है जिसे खासकर पहाड़ों के लिए बनाया गया है। उन्हें इस बाइक के साथ कई बार देखा गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत करीब 2 लाख रुपये है तथा भारतीय युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय है।
MOST READ: आपके चहेते क्रिकेटर चलते है करोड़ो की कार में, धोनी के पास है सबसे शानदार एसयूवी

8. एटीवी 4x4
जैसे कि हम सब जानते हैं टेक्निकल गुरूजी दुबई में रहते हैं, ऐसे में वहां पर रेगिस्तान में चलाने के लिए उनके पास एटीवी 4x4 है। यह कम ऊंचाई वाली ओपन कार जैसी है जिसका रेगिस्तान में खेलों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यूट्यूबर्स की तरह ही हमारे देश के क्रिकेटर भी कारों के भारी शौकीन है।अधिकांश क्रिकेटर्स लग्जरी कार में घूमने का शौक रखते हैं और नई नवेली गाड़ियों से अपने गैराज को अपडेट करते रहते हैं। तो आईए जानते हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो क्रिकेटरों ने हाल ही के दिनों में खरीदी हैं।

1. विराट कोहली
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर
यह विराट कोहली की दूसरी बेंटले कार है। उनकी पहली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी दिल्ली में है। हालांकि, शादी के बाद, जब वह मुंबई शिफ्ट हुए तो उन्होंने एक दूसरी बेंटले खरीदी। विराट को अनुष्का शर्मा के साथ इस कार में कई बार घूमते हुए देखा गया है। इस कार की कीमत 3.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 3.93 करोड़ रुपये तक जाती है।

2. हार्दिक पांड्या
मर्सिडीज-एएमजी जी63
हार्दिक पंडया ऑलराउंडर होने के साथ कारों के भी बहुत बड़े शौकीन हैं। हाल ही में उन्हे लैम्बॉर्गिनी की टेस्ट ड्राइविंग करते देखा गया था। हार्दिक पंड्या ने हाल ही में न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-एएमजी जी 63 खरीदी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये और ऑन-रोड कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

3. महेंद्र सिंह धोनी
जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में भारत एक एकमात्र जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक की डिलीवरी ली है। इस एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। ट्रैकहॉक दुनिया की सबसे शक्तिशाली एसयूवी में से एक है। इसमें 6.2-लीटर का हेलकैट वी 8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 700 बीएचपी की पाॅवर के साथ 875 एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है।

4. शुभम गिल
लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार
शुभम गिल क्रिकेट जगत के उभरते खिलाड़ी है, हाल ही में उन्होंने नई रेंज रोवर वेलार खरीदी है। इस एसयूवी की ऑन रोड कीमत 1 करोड़ रुपयें है और यह सेगमेंट में सबसे शानदार दिखने वाली एसयूवी है। रेंज रोवर वेलार में ऑटोमैटिक एडजस्टिबल हैंडल दिए गए हैं। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में आती है। इस एसयूवी में मेरिडियन साउंड सिस्टम भी मिलता है।

5. सचिन तेंदुलकर
बीएमडब्ल्यू M760 एलआई
सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू की कारों के शौकिन हैं। उन्होंने पिछले साल ही बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार, M760 एलआई खरीदी है। रोजाना सफर के लिए सचिन इसी कार का इसतेमाल करते हैं। बता दें कि सचिन के पास बीएमडब्ल्यू एम5 से लेकर आई8 जैसी महंगी लग्जरी कारें हैं।