चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

बचपन से ही घूमने का शौक रखने वाले केरल के 23 साल के निधिन एमआर केरल से कश्मीर के लिए साइकिल से रोमांचक सफर पर निकल चुके हैं। निधिन केरल के त्रिसूर में अपने घर से कश्मीर तक का सफर 100 दिनों में पूरा करने वाले हैं। निधिन इतने बड़े मिशन पर तो निकल चुके हैं लेकिन बिना पैसों के। वे बताते हैं कि रास्ते में चाय बेचकर वह अपना खर्च संभाल रहे हैं।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

द बेटर इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, निधिन त्रिसूर में चाय बेचने का काम करते हैं। हालांकि, भारत घूमने के बचपन के सपने को पूरा करने के लिए निधिन ने चाय बनाने की कला को सहारा बना लिया और अब रास्ते में चाय बेचकर कमाए गए पैसों से वे इस सफर को पूरा कर रहे हैं।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

निधिन ने बताया कि वे 1 जनवरी 2021 को घर से निकले थे, इस दौरान उनकी जेब में केवल 170 रुपये थे। उन्होंने बताया कि वे सुबह 5.30 बजे अपना सफर शुरु करते थे और कुछ घंटों बाद रास्ते में रुक कर चाय बेच लेते थे। निधिन ने बताया कि कई लोग उनकी सहायता के लिए सामने आए और उन्हे स्वेक्षा से पैसे देकर मदद की।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

इस तरह वे साइकिल चलाते हुए 30 दिन में राजस्थान पहुंच गए। वे बताते हैं कि उन्होंने चाय बनाने के लिए अपने साथ एक स्टोव और फ्लास्क भी रखी थी। वह एक बार में 30-35 कप चाय बना लेते और उसे फ्लास्क में रख देते ताकि वह ठंडी न हो। इस तरह वह चाय बेचकर रोजाना 300-350 रुपये कमा लेते।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

उन्होंने बताया कि रात में वह उस जगह रुकते थे जहां दूध और चायपत्ती आसानी से उपलब्ध होती थी, वे सुबह जल्दी से चाय बनकर रख लेते थे। वे रात में पेट्रोल पंप के किनारे टेंट लगाकर रात बिताते हुए गए।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

निधिन ने बताया कि वे रास्ता पता करने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते थे, लेकिन कई ऐसे जगह भी आए जहां गूगल मैप काम नहीं आई, ऐसी जगहों पर वहां के स्थानीय लोगों ने रास्ता बताने में मदद की।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

उन्होंने अपनी साइकिल के आगे 'केरल से कश्मीर' का बोर्ड लगाया हुआ है। रास्ते में कई लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए उनको रोक लेते हैं और उनकी इस हिम्मत की तारीफ करते हैं।

Kerala To Kashmir By Bicycle: चाय बेचने वाला यह लड़का साइकिल से तय करेगा केरल से कश्मीर तक का सफर

उन्होंने बताया की सफर में लगातार साइकिल चलाने से कई बार उनके पैरों में सुजन भी आई लेकिन वे नहीं रुके और हौसले के साथ आगे बढ़ते रहे। उनका। ह सफर कश्मीर पहुंचने तक जारी रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tea seller travels Kerala to Kashmir by bicycle. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 4, 2021, 12:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X