अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

कड़ी मेहनत और लगन इंसान को फर्श से अर्श तक पहुंचा देती है। इस बात को तमिलनाडु के रहने वाले, 'प्रवीण ट्रेवल्स' के चेयरमैन ए अफजल ने सच कर दिखाया है।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

दो एंबेसडर कार से अपने टैक्सी बिजनेस को शुरू करने वाले ऐ अफजल ने आज दुनिया की सबसे लग्जरी कार रॉल्स रॉयस घोस्ट के मालिक हैं।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

ऐ अफजल 'प्रवीण ट्रेवल्स' नाम की टैक्सी कंपनी के मालिक हैं और आज उनकी कंपनी 400 करोड़ रुपये की है। उनकी कंपनी में कुल 1,300 गाड़ियां हैं और करीब 4,000 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

1967 में पिता अल बक्श के द्वारा दो टैक्सियों से शुरू की गई टैक्सी सर्विस को अफजल ने 1980 में संभाला था। उस वक्त अफजल सिर्फ 15 साल के थे और ग्राहकों से पैसे लेने और रसीद देने का काम करते थे।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

प्रवीण ट्रेवल्स के बड़े में आज कई लग्जरी कार और बसें हैं और भारत के दक्षिणी राज्यों में अपने सेवाएं दे रही हैं। अफजल ने साल 1981 में पहली इंटरसिटी बस सेवा शुरू की थी।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

उस समय ग्राहकों की समस्यों और जरूरतों को जानने के लिए अफजल खुद बस में बैठते थे और बात करते थे। इतने सालों में अफजल के ट्रेवल बजनेस ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

पिछले साल ही प्रवीण ट्रेवल्स ने अपने बड़े में 6 करोड़ की रॉल्स रॉयस घोस्ट कार को शामिल किया है। यह रोल्स रॉयस की नेक्स्ट-जनरेशन कार मॉडल है जो अलग-अलग समय पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

इस कार की बुकिंग के लिए सबसे कम कीमत 25,000 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यह कार 2 घंटे और 20 किलोमीटर के लिए बुक की जा सकती है। इससे ऊपर हर किलोमीटर पर 750 रुपये चुकाने होंगे जबकि हर अतिरिक्त घंटे के लिए 7,500 रुपयें प्रति घंटे के हिसाब से चुकाने होंगे।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

उन ग्राहकों के लिए जिन्हे गाड़ी कुछ ज्यादा देर के लिए चाहिए, उनके लिए यह कार 8 घंटे और 80 किलोमीटर पर 80,000 रुपयें के किराए पर मिल सकती है। इसके अलावा ग्राहकों के सुविधा अनुसार कई बुकिंग प्लान भी दिए जा रहे हैं।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

रॉल्स रॉयस के अलावा प्रवीण ट्रेवल्स कई अन्य लग्जरी एसयूवी और सेडान कारों को भी किराए पर बुक कराती है। मर्सेडीज-बेंज इ-क्लास, फोर्ड एंडेवर लिमोजीन, मर्सेडीज-बेंज एस-क्लास जैसी कई लग्जरी कारों को बुक किया जा सकता है।

अरबों की ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं ये टैक्सी ड्राइवर, किराए पर देते हैं रॉल्स रॉयस घोस्ट कार

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में हर रोज लाखों लोग टैक्सी और ऑटो सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। इनमे से अधिकतर लोग ऑफिस जाने के लिए या छोटे सफर के लिए टैक्सी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लग्जरी कार सेवाओं का इस्तेमाल बिजनेस मीट या शादी, एनिवर्सरी जैसे अवसरों पर होता है। लग्जरी कार टैक्सी सेवाओं की भी मांग देश में बढ़ रही है।

Source: The Weekend Leader

Most Read Articles

Hindi
English summary
Taxi driver becomes Rolls Royce Ghost owner. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X