Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

टाटा की कारों को मजबूती के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि टाटा अक्सर अपनी कारों की मार्केटिंग मजबूती के लिए करती है। भारत में मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स सबसे बड़ी पैसेंजर वाहनों की निर्माता है। पिछले कुछ सालों में टाटा की कारों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है।

Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारों की मजबूती को प्रमाणित करने वाली एजेंसी ग्लोबल एनकैप ने भारत में टाटा की कारों को 4 और 5 सेफ्टी रेटिंग दिये हैं। जबकि, मारुति और हुंडई की अधिकतर बजट कारें टेस्ट में 2 या 3 रेटिंग ही हासिल कर पायी हैं। मारुति आल्टो, एस-प्रेसो, इग्निस जैसी कारें जो कीमत में टाटा टियागो के बराबर हैं, क्रैश टेस्ट में बुरी तरह विफल साबित हुई हैं।

Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

वहीं, हुंडई भी सुरक्षा और मजबूती के मामले में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है। हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस प्रीमियम हैचबैक कार क्रैश टेस्ट में केवल 2 रेटिंग ही स्कोर कर पायी है। हुंडई की पाॅपुलर हैचबैक कार ईयोन को क्रैश टेस्ट में शून्य स्कोर भी मिल चुका है।

Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

टाटा की कारों की बात करें तो, ग्लोबल एनकैप की तरफ से टाटा टियागो और टिगोर को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। वहीं, टाटा नेक्सन 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में उभरी है।

Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

सुरक्षा के नजरिये से टाटा टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर का प्रदर्शन एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में सेगमेंट की अन्य कारों से सबसे बेहतर रहा है। अभी हाल ही में एक टाटा टियागो की ट्रक से हुई टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार की सेफ्टी फीचर और मजबूती के कारण चालक को खरोंच तक नहीं आई।

Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

इससे पता चलता है कि टाटा ग्राहकों को सबसे सुरक्षित कार प्रदान करने के अपने वादे पर कायम है। बता दें टाटा अपनी कारों को इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 पर तैयार करती है। यह एक डिजाइन प्लेटफाॅर्म है जो कारों को स्टाइलिश डिजाइन के साथ विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रदान करता है। यह डिजाइन दुर्घटना के असर को पूरे कार में जाने से रोकता है।

Tata Tiago Saves Driver’s Life: टाटा टियागो की मजबूती का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बचाई चालक की जान

टाटा टियागो में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 84 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। टाटा टियागो 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago saves driver life details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X