डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

कोरोना महामारी के दौरान मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों ने कारों की खूब खरीदारी की है। लोग सार्वजनिक परिवहन की ओर न जाकर खुद की कार खरीदने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में डीलरशिप्स पर कारों की डिलीवरी भी काफी ज्यादा हो रही है।

डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

हाल ही में ऐसे ही डीलरशिप का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक टाटा टियागो की डिलीवरी में बहुत बड़ी गड़बड़ हो गई, जिसके बाद कार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। हालांकि ऐसे मामले काफी रेयर होते हैं और बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

हाल ही में एक ऐसी ही घटना हैदराबाद में सामने आई है। एक ग्राहक ने अपने लिए नई टाटा टिगायो को खरीदा था और इसकी डिलीवरी लेते हुए मालिक ने अपनी ही कार को क्रैश कर दिया। स्थानीय मीडिया की माने तो यह घटना सलेक्ट कार्स में हुई, जो टाटा मोटर्स का एक अधिकृत डीलरशिप है।

डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

जानकारी के अनुसार यह शोरूम काफी बड़ा है और कारों को ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर रखा जाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टाटा टियागो डीलरशिप की पहली मंजिल पर है। वह ग्राहक को डिलीवरी के लिए तैयार की जा रही थी।

डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

कार को ग्राउंड फ्लोर पर ले जाने के लिए एक हाइड्रोलिक रैंप तैयार किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त कार का मालिक ही ड्राइवर सीट पर था। ड्राइवर के दरवाजे के बगल में खड़ा व्यक्ति कार मालिक को कार के फीचर्स के बारे में बताता हुआ दिख रहा है।

माना जा रहा है कि इस बीच ड्राइवर ने गियर लीवर को ड्राइव मोड में डाल दिया और कार के एक्सेलेरेटर को दबा दिया। टाटा टियागो शोरूम की पहली मंजिल से बाहर निकली और हाइड्रोलिक रैंप को पार करते हुए, सीधे जमीन पर गिर गई।

डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। इनमें एक कार का ड्राइवर था और दूसरा वह व्यक्ति जो जमीन पर खड़ा था। हालांकि कुछ समय बाद चालक और दूसरे व्यक्ति को बचा लिया गया, लेकिन हादसे में टियागो उलट गई थी।

डीलरशिप पर डिलीवरी देते हुए पहली मंजिल से गिरी टाटा टियागो, वायरल वीडियो आया सामने

दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। टाटा टियागो की बात करें तो यह टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। जिसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में बेचा जा रहा है। इस कार को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago Delivery Fail Falls From 1st Floor Video, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 20, 2021, 13:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X