Tata Sierra Heavily Modified: इस टाटा सिएरा को मॉडिफाई कर दिया बेहतरीन लुक, देखें वीडियो

टाटा सिएरा को हमेशा एक ऐसे वाहन के रूप में देखा जाता है, जिसे अपने समय से पहले लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कम बिक्री के कारण इस एसयूवी को बंद कर दिया था। इन दिनों सड़कों पर टाटा सिएरा को देखना एक दुर्लभ घटना है।

Tata Sierra Heavily Modified: इस टाटा सिएरा को मॉडिफाई कर दिया बेहतरीन लुक, देखें वीडियो

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो आज भी टाटा सिएरा के मालिक हैं और इनमें से कुछ ने तो अपनी टाटा सिएरा को बहुत ज्यादा मॉडिफाई भी कराया है। यहां हम आपको एक ऐसी ही टाटा सिएरा को दिखाने जा रहे हैं, जिसे बहुत ज्यादा कस्टमाइज किया गया है और इसे एक बीस्ट की तरह तैयार किया गया है।

Tata Sierra Heavily Modified: इस टाटा सिएरा को मॉडिफाई कर दिया बेहतरीन लुक, देखें वीडियो

यह टाटा सिएरा साल 1997 की मॉडल है, जिसे एनवाईसी नागपुर के द्वारा मॉडिफाई किया गया है। इस एसयूवी में एक नया पेंट जॉब किया गया है, जो कि मैट फिनिश में आर्मी ग्रीन कलर में है। यह भारतीय रक्षा बलों के लिए तैयार टाटा स्टॉर्म से कुछ गहरे रंग में है।

Tata Sierra Heavily Modified: इस टाटा सिएरा को मॉडिफाई कर दिया बेहतरीन लुक, देखें वीडियो

अगले हिस्से की बात करें तो इसे स्टील ऑफ-रोड स्पेक बंपर और इंटीग्रेटेड लैंप के साथ एक अलग लुक दिया गया है। इसमें एक बड़ी स्किड प्लेट भी लगाई गई है, जो एक्सट्रीम ऑफ-रोडिंग करते समय महत्वपूर्ण यांत्रिक भागों को बचाती है।

Tata Sierra Heavily Modified: इस टाटा सिएरा को मॉडिफाई कर दिया बेहतरीन लुक, देखें वीडियो

इसके दोनों पुराने हेडलैम्प्स को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर दो नई फ्लोइंग एलईडी लैंप्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें एनवाईसी का लोगो भी लगाया गया है। इसमें एक बुलबार भी लगाई गई है और इसके व्हील आर्क को मॉडिफाई करके 31-इंच के बड़े टायर लगाए गए हैं।

कार को ड्राइवर-साइड पर स्नॉर्कल इंटेक भी मिलता है। यह वाहन की वॉटर वेडिंग क्षमता को बढ़ाता है। साइड प्रोफाइल में इसकी छत पर एक अलग प्रकार के रूफ कैरियर को लगाया गया है जो वाहन के पिछले हिस्से को पार करता है और रियर व्हील आर्च पर समाप्त होता है।

Tata Sierra Heavily Modified: इस टाटा सिएरा को मॉडिफाई कर दिया बेहतरीन लुक, देखें वीडियो

स्पेयर व्हील को वाहन के ऊपर लगाया गया है और बड़े पैमाने पर एलईडी बार का इस्तेमाल किया गया है। इसके एग्जॉस्ट को इसके साइड से निकाला गया है और पिछले हिस्से में एक हाई लिफ्ट जैक लगाया गया है। इस एसयूवी में कहीं पर भी क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है और यह काफी स्पोर्टी लगती है।

Image Courtesy: NYC Nagpur

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Sierra Heavily Modified Looks Like A Beast Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 14, 2020, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X