Just In
- 9 min ago
मात्र 3 लाख में पंच, वेन्यू जैसी इन 5 कारों को लाएं घर, ग्राउंड क्लीयरेंस की नहीं होगी दिक्कत
- 1 hr ago
बेंटले बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस एसयूवी हुई लाॅन्च, कीमत ₹6 करोड़ से शुरू, लग्जरी फीचर्स से लैस
- 2 hrs ago
नए सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठा पर्दा; 5 साल वारंटी, रेंज और कीमत होगी इतनी
- 3 hrs ago
Toyota Hyryder: इस एसयूवी की डिमांड इतनी कि वेटिंग पीरियड पहुंच गया 3 साल, ग्राहक हुए हैरान
Don't Miss!
- News
हैप्पी बर्थडे चेतेश्वर पुजारा: मां ने क्रिकेट खेलने के लिए किया था प्रेरित, 17 साल की उम्र में छिन गया था ममता
- Technology
Tunez ने लॉन्च किये 999 रूपये के ये ईयरबड्स
- Finance
Gold and Silver rate : आज ऑल टाइम हाई से सस्ता हो गया सोना
- Movies
बॉलीवुड की इन सेलिब्रिटी दुल्हनों ने अपनी शादी पर नहीं पहना था लाल जोड़ा
- Lifestyle
Ganesh Jayanti 2023: आज है गणेश जयंती, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
- Education
UPSC क्या है, कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है और IAS की तैयारी कैसे करें जानिए
- Travel
आइए जानते हैं दुनिया की उन जगहों के बारे में, जहां के ऊपर से फ्लाइट नहीं गुजरती
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मालिक ने Tata Punch एसयूवी को बना दिया ढुलाई गाड़ी, 700 kg वजन लाद कर की खतरनाक ड्राइविंग
Tata Punch Used As Commercial Vehicle: टाटा पंच (Tata Punch) एक कॉम्पैक्ट 5-सीटर एसयूवी है जो 5-स्टार सेफ्टी सेटिंग के साथ आती है। इस एसयूवी में अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है जिसके चलते इससे थोड़ी ऑफ-रोडिंग भी की जा सकती है। लेकिन क्या आपने पंच एसयूवी का इस्तेमाल एक कमर्शियल वाहन के तौर पर होते हुए देखा है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे टाटा पंच ओनर की जिसने अपनी एसयूवी में 700 किलोग्राम वजन का भारी सामान ढोया है।
टाटा पंच को एक कमर्शियल वाहन जैसे इस्तेमाल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक ओर लोग पंच की मजबूती की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इस तरह की ड्राइविंग को चालक और सड़क पर चलने वाली अन्य गाड़ियों के लिए खतरनाक बता रहे हैं।

पंच जैसी छोटी एसयूवी पर 700 किलोग्राम वजन ले जाना साधारण बात नहीं है। एसयूवी के मालिक ने कार की सीटों का उपयोग सामान रखने के लिए किया और 125 किलोमीटर का सफर किया, जिसमें उसने 18 किमी/लीटर की माइलेज मिलने का भी दावा किया।
टाटा पंच के मालिक ने कार के केबिन को लकड़ी से बने डब्बों और ऊपर से प्लास्टिक के टोकरे से भर दिया, जिनमें संतरे भरे हुए हैं। बूट में फलों से भरे डब्बे हैं और पपीते का एक गुच्छा भी है। ऊपर प्लास्टिक के क्रेट हैं, उन पर कोई ढक्कन नहीं है। गाड़ी चलाते समय उनके अंदर के फल बाहर निकल सकते हैं।
ये फल लुढ़क कर ड्राइवर के पैर में आ सकते हैं और ब्रेक या क्लच लगाने में बाधा डाल सकते हैं। बता दें कि इस तरह के पेलोड को किसी एसयूवी में ले जाना केवल पंच चालक के लिए ही नहीं बल्कि आसपास की गाड़ियों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है। कार चालकों को ऐसा करने से हर कीमत पर बचना चाहिए।
केवल सुरक्षित कार चलाना ही काफी नहीं है, सुरक्षित ड्राइविंग का अभ्यास भी करना चाहिए। हमें गति सीमा के भीतर गाड़ी चलाना, टायर का दबाव बनाए रखना, वाहन के वजन से अधिक भार नहीं रखना और यात्रियों के बजाय सामान नहीं ले जाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

आपको बात कि भारी सामान ले जाने वाले ऐसे कार्यों के लिए वाणिज्यिक वाहनों को डिजाइन किया जाता है। इन वाहनों में ड्राइवर कम्पार्टमेंट आगे और लोड बेस पीछे होता है। इनमें लोड एरिया और पैसेंजर कंपार्टमेंट हमेशा अलग-अलग होते हैं।
Image Courtesy: Rohan Bhardwaj