ट्रकों की Race के लिए रेडी है बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी एन टाटा की 178 वीं जयंती पर पिछले 3 मार्च को कारखानों से ट्रकों को टाटा प्राइमा रेस प्रतियोगिता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

By Deepakkumar

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा की 178वीं जयन्ती पर टाटा समूह के ग्रुप चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखरन ने टी1 ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप के अपने चौथे संस्करण के लिए अपने कारखानों से ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रकों की Race के लिए रेडी है बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

दरअसल 3 मार्च को टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयन्ती होती है और यह आयोजन हर साल उनकी याद में आयोजित करवाया जाता है। इस आयोजन में सबसे अलग एक अलग तरह की प्रतियोगिता करवाई जाती है, जहां गाड़ियों की रेस नहीं बल्कि ट्रकों की रेस करवाई जाती है।

ट्रकों की Race के लिए रेडी है बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

गौर हो कि टाटा के संस्थापक भारत में इस्पात उद्योग, बिजली प्रेरित उद्योग, तकनीकी शिक्षा के लिए नींव तैयार की थी। इसके अलावा उन्होंने टाटा समूह की स्थापना करके भारत के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में भी बेहतरीन योगदान दिय़ा है। इसलिए उनकी याद में टाटा समूह की ओर से हर वर्ष ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन करवाई जाती है और इस साल का आयोजन 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है।

ट्रकों की Race के लिए रेडी है बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

जानकारी के मुताबिक आगामी 19 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Tata Prima Race Trucks were flagged off from the factory, on 178th birth anniversary of Tata group founder, Jamsetji N Tata.
Story first published: Monday, March 6, 2017, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X