Tata Nexon High Water Test: टाटा नेक्सन ने पानी भरे सड़क को आसानी से किया पार, देखें वीडियो

भारत में इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और इस समय यहां के कई मुख्य शहरों की सड़कें अधिक बारिश होने के कारण पानी से भर जाती हैं। ऐसे में सड़क पर गाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार पानी इंजन तक पहुंच जाता है और चलती गाड़ी रास्ते में ही बंद हो जाती है।

Tata Nexon High Water Test: टाटा नेक्सन ने पानी भरे सड़क को आसानी से किया पार, देखें वीडियो

हमारे पास आज एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमे पानी से लबालब भरे सड़क में टाटा नेक्सन तो आसानी से निकल जाती हैं लेकिन वोल्वो की एसयूवी बीच में ही अटक जाती है। इस वीडियो को कार पर लगे डैश कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है।

Tata Nexon High Water Test: टाटा नेक्सन ने पानी भरे सड़क को आसानी से किया पार, देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर काफी पानी भरा हुआ है और वॉल्वो की एक कार जो की वॉल्वो एक्ससी 90 है, पानी भरने के कारण बीच रास्ते में बंद हो गई है। सड़क की स्थिति का आकलन करते हुए कार चालक आगे बढ़ने का फैसला करता है।

कार आगे बढ़ती है और वाहन पहुंचती है जहां वॉल्वो फंसी होती है लेकिन नेक्सन बड़ी आसानी के साथ बगल से निकल जाती है। दरअसल, टाटा नेक्सन में एयरफिलटर पाइप तक पानी नहीं पहुंच पता है जिससे कार बंद नहीं होती है। वहीं, वोल्वो के एयरफिलटर पाइप में पानी पहुंच जाने के कारण वह बंद हो जाती है।

Tata Nexon High Water Test: टाटा नेक्सन ने पानी भरे सड़क को आसानी से किया पार, देखें वीडियो

रास्ते के दोनों तरफ गाड़ियों का जमावड़ा होता है, लोग यह देख रहे थे की यह कार पानी भरे सड़क को पार कर पाती है या नहीं। हालांकि, टाटा नेक्सन को पार करने में थोड़ी भी परेशानी नहीं होती है और काफी आराम से पानी में तैरते हुए यह कार बहार निकल जाती है।

Tata Nexon High Water Test: टाटा नेक्सन ने पानी भरे सड़क को आसानी से किया पार, देखें वीडियो

टाटा नेक्सन 300 मिलीमीटर पानी पर आराम से चल सकती है। हालांकि, कार को इतने पानी में चलाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। कार के इंजन में पानी पहुंच सकता है जिससे कार को खासा नुकसान हो सकता है।

Tata Nexon High Water Test: टाटा नेक्सन ने पानी भरे सड़क को आसानी से किया पार, देखें वीडियो

इसके अलावा कार का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सर्किट ख़राब भी हो सकते हैं जिसे ठीक करवाना काफी महंगा होता है। इसलिए, बेहतर है कि अधिक पानी भरे सड़क पर अपनी कार को लेकर नहीं निकलें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon easily crosses water filled road while Volvo XC90 stocks details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 22, 2020, 19:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X