सेलरी विवाद में एक बार फिर फंसी Tata Motors की Nano

टाटा मोटर्स के साणंद नैनो संयंत्र में नैनो का उत्पादन एक बार फिर मुसीबतों में फंसता दिख रहा है।

By Deepakkumar

टाटा मोटर्स के साणंद नैनो संयंत्र में नैनो का उत्पादन एक बार फिर मुसीबतों में फंसता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक साणंद प्लांट में लगभग 200 मजदूरी ने घर लौटने के लिए कम्पनी के परिवहन सुविधा का बहिष्कार कर दिया है। खबरों के मुताबिक स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।

सेलरी विवाद में एक बार फिर फंसी Tata Motors की Nano

सूत्रों का कहना है कि कम्पनी के अधिकारियों ने उनकी वेतन वृद्धि की सिफारिश को अवाइड कर दिया। इसलिए कर्मचारियों ने कम्पनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है स्थिति दोपहर में तब बिगड़ गई, जब कर्मचारियों ने अपने घर को जाने के लिए कम्पनी की बस को लेने से मना दिया।

सेलरी विवाद में एक बार फिर फंसी Tata Motors की Nano

इस संदर्भ में कम्पनी के कामगार संघ के अध्यक्ष हितेश रबारी का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कम्पनी के मुख्य द्वार पर गए, तब कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस को बुला लिया और सड़क पर से हटने को कहा गया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग कम्पनी से वेतन वृद्धि की थी, लेकिन पुलिस ने हमारे कुछ कामगारों को थप्पड़ मारने का कार्य किया।

सेलरी विवाद में एक बार फिर फंसी Tata Motors की Nano

इस बारे में कम्पनी सुत्रों का कहना है कि साणंद प्लांट में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने दो कर्मचारियों को काम न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया तो उन्होंने यह विवाद खड़ा कर दिया और उन्होंने कम्पनी की बस लेने से इंकार कर दिया।

सेलरी विवाद में एक बार फिर फंसी Tata Motors की Nano

हालांकि इस मामले में कम्पनी के किसी भी अधिकारी ने अधिकारिक रुप से कुछ भी कहने से मना कर दिया है। इस क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर धारा 144 लगा दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Sanand facility where the Tata Nano is being manufactures is facing trouble with labours again, after employees walked out.
Story first published: Friday, March 3, 2017, 18:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X