Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

टाटा अल्ट्रोज देश में बिकने वाली सबसे स्टाइलिश हैचबैक कारों में से एक है। टाटा अल्ट्रोज को टाटा इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 पर तैयार किया गया है जो काफी अपडेटेड और मॉडर्न है। यह कार 5.44 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। भारत में टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और फॉक्सवैगन पोलो जैसी अन्य स्टाइलिश कारों को टक्कर देती है।

Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

टाटा अल्ट्रोज को पसंद करने वाले कई लोगों ने अपनी कार को मॉडिफाई करवाया है। ऐसी ही एक मॉडिफाइड टाटा अल्ट्रोज की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे यह कार एक चमदार रंग में अलग ही अंदाज में दिख रही है। इस अल्ट्रोज में 17-इंच का कस्टम अलॉय व्हील्स और मिस्लेन के टायर लगाए गए हैं जो इसे एक शानदार लुक दे रहे हैं।

Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

कार के अलॉय व्हील्स में सिल्वर फिनिश पेंट किया गया है जो काफी आकर्षक लग रहा है। इसके अलावा इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें किया गया पेंट है। कार में सेरामिक पेंट किया गया है जो इसके शानदार लुक का कारण है। यह कार अब रौशनी में पहले से भी अधिक चमकदार लगती है।

Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

सेरामिक पेंट एक खास तरह का पेंट है जिसे हाई एन्ड लग्जरी वाहनों में किया जाता है। यह कार की सतह को काफी लंबे समय तक सुरक्षित रखता है और साथ ही इसकी क्वालिटी भी साधारण कार पेंट से काफी बेहतर होती है।

Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

इसके अलावा कार पुर्जों को अलग से लगाया गया है जिसमे आगे बड़े एयरइन्टेक वेंट, कस्टम स्पोर्टी बंपर और ब्रेक कैलिपर शामिल हैं। टाटा अल्ट्रोज 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है। यह दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। यह कार टर्बो पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध की गई है।

Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। टाटा मोटर्स ने इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेन्ट, 7-इंच का एमआईडी डिस्प्ले, डैशबोर्ड पर मूड लाइटिंग, फ्रंट स्लाडिंग आर्म-रेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।

Tata Altroz Modification: शानदार सेरामिक पेंट में दिखी टाटा अल्ट्रोज, देखें तस्वीरें

टाटा मोटर्स ने हाल ही में जयम मोटर्स के साथ अपने पार्टनरशिप को खत्म किया है। टाटा अल्ट्रोज और टियागो को टाटा मोटर्स और जयम ऑटोमोटिव के 50-50 प्रतिशत साझेदारी के तहत बनाया गया था। जयम ऑटोमोटिव टाटा अल्ट्रोज और टियागो के लिए टर्बो चार्जर और कई अन्य उपकरण उपलब्ध कराती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz modification coated with ceramic paint. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 10, 2020, 18:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X