एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

टाटा मोटर्स की करें अपनी मजबूत बिल्ट क्वालिटी के चलते जानी जाती है। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में मौजूद कुछ सबसे सुरक्षित कार बनाने वाली कंपनियों में शुमार है। टाटा मोटर्स की कारों का विश्वस्तरीय क्रैश टेस्ट परिक्षण में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है। टाटा की कारों के ग्राहक मजबूती के लिए कार की तारीफ करने से नहीं थकते। हाल ही में एक टाटा अल्ट्रोज का एक्सीडेंट को गया जिसके बाद कार का मालिक सेफ्टी के लिए कार की तारीफ कर रहा है।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

टाटा अल्ट्रोज के मालिक ने के दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार की सेफ्टी की तारीफ की है। जानकारी के मुताबिक, कार में तीन व्यस्क और तीन बच्चे सफर कर रहे थे। कार की टक्कर सामने चल रही किसी कार से हो जाती है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार के सामने का बाएं तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और बंपर बाहर निकल चुका है।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

कार के अंदर दोनों एयरबैग्स खुल चुके हैं। जानकारी के अनुसार, कार के अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है। अच्छी बात थी कि कार के अंदर बैठे लोगों ने सीट बेल्ट पहन रखा था जिसके वजह से उन्हें नुकसान नहीं हुआ।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

बता दें कि टाटा अल्ट्रोज को सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP एजेंसी द्वारा क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। यह कार एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 16.13 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 29 पॉइंट स्कोर कर चुकी है। अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट्स में दो एयर बैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाते हैं। वहीं क्रैश टेस्ट में यह कार स्टेबल पायी गई है।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें एबीएस, ईबीडी, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, आइसोफिक्स एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज टाटा मोटर्स के ALFA प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जो अपनी बेहतर मजबूती और संतुलन के लिए जानी जाती है।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

इसे 'इम्पैक्ट 2.0' डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, बंपर पर फॉग लैंप और रियर में एलईडी टेल लाइट दिया गया है। टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm और वीलबेस 2501 mm है।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

टाटा अल्ट्रोज का इंटीरियर डुअल टोन कलर स्कीम के साथ काफी प्रीमियम लगता है। कार के अंदर ऐम्बिएंट लाइटिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 17.78-सेमी का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हरमन सराउंड साउंड, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

एक्सीडेंट के बाद कार की तारीफ करते नहीं थक रहा Tata Altroz का ड्राइवर, जानें क्या है वजह

टाटा अल्ट्रॉज को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। अल्ट्रोज का 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का दिया गया है। वहीं इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है। यह 1,497 सीसी का मोटर है, जो 90 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata altroz driver praising his car after saved in accident
Story first published: Friday, September 17, 2021, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X