इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भारी बारिश में 4 घंटे संभाला ट्रैफिक, वीडियो हो रहा वायरल

इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर रातों-रात कोई भी मशहूर हो जाता है। बस आपको एक काम करने की जरूरत होती है और वह यह है कि आपको आम लोगों से हट कर कुछ करना होता है, जिसके लोगों द्वारा पसंद किया जाए।

इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भारी बारिश में 4 घंटे संभाला ट्रैफिक, वीडियो हो रहा वायरल

कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने भी किया है और वो रातों-रात बहुत ही फेमस हो गए हैं। तमिलनाडु के इस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का नाम मुथुराज है और हाल ही में इनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भारी बारिश में 4 घंटे संभाला ट्रैफिक, वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो देखा जा सकता है कि मुथुराज भारी बारिश के बीच अपने कर्तव्यों को पूरी तरह से निभा रहे हैं। मुथुराज के उस वीडियो ने लोगों के दिलों को जीत लिया है और इसी के चलते लोगों द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भारी बारिश में 4 घंटे संभाला ट्रैफिक, वीडियो हो रहा वायरल

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दूर, दक्षिणी शहर के व्यस्त वीवीडी जंक्शन पर काफी भारी यातायात होता है। भारी बारिश के दौरान यहां पर ट्रैफिक की आवाजाही बाधित न हो, इसके लिए मुथुराज भारी बारिश में लगभग चार घंटे तक खड़े रहे।

इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भारी बारिश में 4 घंटे संभाला ट्रैफिक, वीडियो हो रहा वायरल

मुथुराज की इस कर्तव्यनिष्ठा का एक वीडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बना लिया और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने के साथ ही आला-अधिकारियों को भी भेज दिया। जिसके बाद इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक एस, जयकुमार मौके पर पहुंचे।

वीडियो देख कर जब वह मौके पर पहुंचे तो मुथुराज को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने मौके पर ही ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल मुथुराज को उपहार देकर सम्मानित किया। इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि "मैं उस कठिन परिस्थिति में मुथुराज के कर्तव्य की भावना को पहचानना चाहता था।"

इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भारी बारिश में 4 घंटे संभाला ट्रैफिक, वीडियो हो रहा वायरल

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मुथुराज की बात करें तो उनकी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार वह एक ग्रेड-1 कांस्टेबल हैं और एक स्नातक व एक खिलाड़ी हैं। वह ट्रैफिक का संचालन एस, जयकुमार के निर्देशानुसार कर रहे थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tamil Nadu Traffic Policeman Managed Traffic In Heavy Rain For 4 Hours Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X