तमिलनाडु पुलिस ने लोगों को घर में रखने अपनाया यह तरीका, हो रही तारीफ

देश भर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में पुलिस को कई मशक्कत करनी पड़ रही है, हाल ही में तमिलनाडु पुलिस एक नया तरीका लेकर आई है ताकि हर दिन निकलने वालों को पहचाना जा सके।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

तमिलनाडु पुलिस ने वाहनों के नंबर प्लेट पर पेंट करके कलर कोडिंग कर रही है। यह तरीका ऑड-ईवन जैसा ही है जिसका उपयोग दिल्ली में वाहनों की संख्या को सीमित करने के लिए किया गया था।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

इस नए नियम को तमिलनाडु में जल्द ही लाया जाएगा जिसके तहत सिर्फ ख़ास रंग लगे नंबर प्लेट को एक ख़ास दिन ही चलने की अनुमति दी जायेगी।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

जैसे कि पहले दिन पुलिस वाहन के नंबर प्लेट के कोने पर लाल रंग तथा दूसरे दिन पीला रंग लगाएगी। अब इसमें से एक दिन में एक ही रंग के नंबर प्लेट को ही सफर की अनुमति रहेगी।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

अगर इस नियम का पालन नहीं किया गया और दूसरे दिन किसी अन्य रंग के वाहन बाहर चलते तो पुलिस उन्हें जब्त कर सकती है। वर्तमान में यह नियम सिर्फ सेलम जिले में लागू है जिसे पूरे राज्य में जल्द ही लाया जाएगा।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

तमिलनाडु में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में लोगों को बाहर निकलने दिया जा रहा है लेकिन बार बार ऐसा करने वालों को रोकने के लिए यह नयम लाया जा रहा है।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

तमिलनाडु पुलिस ने हाल ही में चेन्नई में कोरोना वायरस जैसी हेलमेट पहन कर लोगों को घर में रहने के लिए कह रही थी तथा जागरूक कर रही है।

तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन नया तरीका नंबरप्लेट कलर कोड जानकारी

पड़ोसी राज्य कर्नाटक में तो सभी तरह के यात्री वाहन को बंद कर दिया गया है, इस नियम को 14 अप्रैल तक लागू किया गया है। इसके लागू होने के एक दिन बाद ही 7000 वाहन जब्त किये गए थे।

Image Courtesy: Polimer News/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
TN Police Adopts Innovative New Methods to Keep People Off the Streets.Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 13, 2020, 20:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X