इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

देश में कोरोना के चलते लगातार अस्पताल जाने के एम्बुलेंस की भारी जरूरत हुई है, ऐसे में कई लोग अपने वाहन को ही एम्बुलेंस के रूप में उपयोग कर रहे हैं। हाल ही में तमिल नाडु से भी ऐसा मामला सामने आया है जहां पर कांग्रेस के एक नेता ने अपने कार को एम्बुलेंस के रूप में कन्वर्ट कर दिया और मुफ्त में लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

देश में जहां एम्बुलेंस की कमी चल रही है और 108 में एम्बुलेंस की कमी रहती है। वहीं अगर प्राइवेट एम्बुलेंस लेते हैं तो आपको अपनी जेब खाली करनी पड़ सकती है। ऐसे में इस समस्या को ध्यान में रखते हुए तमिल नाडु के एक नेता के महेन्द्रं ने मरीजो को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार को एम्बुलेंस बना दिया।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

इस पर उन्होंने कहा कि मेरी योजना था कि मैं एक एम्बुलेंस वैन खरीद लूं लेकिन इसमें कम से कम 5 लाख रुपये लग जाते, लेकिन इसकी जगह पर फिर मैंने अपने कार को एम्बुलेंस के रूप में कन्वर्ट करने का सोचा। उन्होंने अपने कार में ऑक्सीजन सिलेंडर फिट करने लिए कई बदलाव भी किये है ताकि मरीज को कोई परेशानी ना हो।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

वह पट्टूकोटे के रहने वाले हैं और उस क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस की भारी कमी चल रही थी, ऐसे में कोविड के केसेस भी बढ़ रहे थे जिस वजह से ग्रामीण इलाकों के लोगो को शहर के अस्पताल में लाने बड़ी समस्या होती थी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए महेंद्रन ने यह निर्णय लिया कि वह कार को ही एम्बुलेंस बनायेंगे।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

उन्होंने बताया कि प्राइवेट एम्बुलेंस व टैक्सी एक विकल्प है लेकिन वह इस समय बहुत ही अधिक चार्ज कर रहे हैं। इसके पीछे की प्रेरणा के बारें में उन्होंने कहा कि शहर से 10 किमी एक गांव मे रविवार को अस्पताल लाने के लिए वाहन ना मिलने से एक 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

उनके घर वालों को कोई भी वाहन नहीं मिला क्योकि कोई भी जाने को तैयार नहीं था। वहीं कुछ दिनों पहले एक परिवार को शहर से पुदुचेरी ले जाने में 180 किलोमीटर के सफर के लिए 15,000 रुपये चुकाने पड़े। ऐसे में जरूरत के समय लोग अब महेंद्रन की कार का उपयोग कर सकते हैं।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

महिन्द्रण ने बताया कि गांव के 30 किमी की परिधि में आने वाले लोग इस कार एम्बुलेंस का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं। वहीं गांव के ही 28 वर्षीय व्यक्ति जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाने के लिए इस कार की ड्राइविंग करने के लिए सामने आये हैं। उनके लिए पीपीई किट व अलग रूम की भी व्यवस्था की गयी है।

Politician Car As Ambulance: इस नेता ने अपने कार को बनाया एम्बुलेंस, मुफ्त में मरीजो को पहुंचा रहे अस्पताल

वहीं इस नेता ने कांग्रेस के एक विधायक से यह योजना साझा किया था और अब उन्होंने दो और प्राइवेट वाहन अरेंज कर दिए हैं जिसका उपयोग लोगों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाने में किया जाएगा। वर्तमान में इस तरह से देश के सभी नेताओं को सामने आकर मदद करने की जरूरत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tamil Nadu Leader Converts His Car Into Ambulance. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 19:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X