Just In
- 3 hrs ago
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- 3 hrs ago
एथर स्कूटरों में तीन दिन बाद मिलेगा ये कमाल का फीचर, उंचाई -चढ़ाई में इस तरह आएगा काम
- 15 hrs ago
टोयोटा ने चली मारुति की चाल, इस कार का बना दिया डुप्लिकेट माॅडल, लाॅन्च की हो रही तैयारी
- 18 hrs ago
नए अवतार में लाॅन्च हुई BMW X1 एसयूवी, कीमत 45.90 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- News
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम ने शुरू की एक्सप्रेस पार्सल सेवा
- Technology
बेस्ट बैटरी बैकअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन, Galaxy, Motorola, Poco के साथ बहुत कुछ
- Finance
आज केवल Bitcoin में हो रही कमाई, सस्ती करेंसी हुईं और सस्ती
- Education
Career In Master in Physiotherapy MTP 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी एमपीटी में कैसे बनाएं करियर
- Movies
मां के निधन से बुरी तरह टूटीं राखी सावंत, मीडिया के कैमरों के साथ जमकर रोईं और..
- Lifestyle
Relationship Tips: इस तरह बरकरार रखें पार्टनर के साथ इमोशनल इंटिमेसी, रिश्ता होगा मजबूत
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टी-सीरिज वाले भूषण कुमार ने 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर को गिफ्ट की फरारी की सुपरकार, कीमत सुन रह जायेंगे दंग
टी-सीरिज के मालिक व प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने हाल ही में आगामी फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत को फरारी की सुपरफ्कार गिफ्ट की है। भूषण कुमार ने राउत को फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो गिफ्ट की है। हालांकि यह नई कार नहीं है इसे कुछ समय पहले भूषण कुमार के पास देखा गया था, यह कार टी-सीरिज के नाम रजिस्टर्ड है। वैसे इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो कंपनी की एक शानदार कार है और दुनिया भर में लोग इसे पसंद करते हैं। फरारी की यह कार आसानी से भी नहीं मिलती है जिस वजह से यह कार और भी खास हो जाती है। हाल ही में ओम राउत को इस फरारी कार को मुंबई की सड़कों पर चलाते हुए देखा गया है। यह कार बेहद आकर्षक लग रही थी।

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो को लाल रंग में रखा गया है। इसमें 3.9-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 710 बीएचपी का पॉवर व 770 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह सुपरकार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति तथा 7.8 सेकंड में 0-200 किमी/घंटा की गति प्रदान करता है।

यह कार 340 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा यह इलेक्ट्रॉनिक तरीके से लिमिटेड है। इसमें कार में स्लाइड को नियंत्रित रखने के लिए साइड स्लिप कंट्रोल 6।1 व फरारी डायनामिक एन्हांसर+ दिया गया है। सितंबर 2022 महीने में इस कार की जगह पर 296 जीटीबी लाया गया है। फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो को भारत में 2020 में लाया गया था और इसने 488 जीटीबी की जगह लेगा।

भूषण कुमार अपने साथ काम करने वालों को शानदार कार गिफ्ट करने के लिए जाने जाते है। हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन को देश की पहली मैक्लारेन जीटी गिफ्ट की थी। कार्तिक आर्यन को यह गिफ्ट उनकी नई फिल्म भूल-भुलैया-2 की भारी सफलता के बाद उपहार में दी गई थी। कार के रूप में गिफ्ट देकर लोग कई तरह के टैक्स बचाते हैं।

कार्तिक की कार भारत में की पहली मैक्लरेन जीटी कार है। यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मैक्लरेन कार भी है। कार्तिक को गिफ्ट में मिली मैक्लरेन जीटी ऑरेंज रंग की है और इसमें ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसमें ब्लैक रूफटॉप दिया गया है। यह कार कार्तिक की पसंद के हिसाब से मॉडिफाई की गई है।

एक ग्रैंड टूरर मॉडल होने के नाते, मैक्लरेन जीटी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह मीलों तक आसानी से चलने में सक्षम हो। इस सुपरकार में एक मिड-माउंटेड, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 611 बीएचपी की पॉवर और 630 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और पॉवर को एक ओपन डिफरेंशियल के जरिए रियर व्हील्स तक पहुंचाया जाता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
भूषण कुमार देश में फरारी खरीदने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे और उनके पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। ऐसे में वह अपने कलेक्शन से भी लोगों को कार गिफ्ट करते रहते हैं। इस फरारी के साथ उन्हें इस साल की शुरुआत में देखा गया था।