चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

चीन ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। चीन में हर साल सैकड़ों नए वाहन मॉडल लॉन्च किये जाते हैं। हालांकि, चीनी वाहन कंपनियां अपनी नकल करने की आदत के चलते दुनिया भर में बदनाम हैं। अक्सर, चीनी कंपनियों को सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कई विश्वप्रसिद्ध कार कंपनियों की कारों का नकल करते हुए देखा गया है। यही नहीं, चीनी कंपनियां उस कार की बेहद आसानी से नकल कर लेती हैं जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो रही है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

एक बार फिर एक चीनी वाहन निर्माता को एक लोकप्रिय कार का नकल करते हुए पाया गया है। इस बार चीन की इस कंपनी ने सुजुकी की बेहद पॉपुलर मिमी एसयूवी सुजुकी जिम्नी की नकल कर डाली है। हालांकि, चीनी निर्माता द्वारा कार को अलग दिखाने के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया है लेकिन मूल डिजाइन सुजुकी जिम्नी का ही है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

इस बार नकल करने के इस काम को चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल ग्रुप ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने अंजाम दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी मिनी एसयूवी Tank 100 को चीनी बाजार में पेश किया है जो बिलकुल Suzuki Jimny जैसी दिखती है। बता दें कि सुजुकी जिम्नी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी पॉपुलर एसयूवी मॉडल है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

जिम्नी के विपरीत, Tank 100 को तीन-दरवाजों और पांच-दरवाजों दोनों मॉडलों में पेश किया गया है। हालांकि कुल लंबाई और व्हीलबेस में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। Tank 100 के सामने वाले हिस्से को छोड़कर, पूरी एसयूवी उसी बॉक्सी डिजाइन में आती है जो जिम्नी के डिजाइन की भी मूल प्रतिकृति है। असल में, इसके सामने का डिजाइन Ford Bronco से लिया गया है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

Tank 100 के सामने एक ऑल-ब्लैक मल्टी-स्लेटेड ग्रिल दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल दिया गया है जो हेडलाइट के चारों ओर गोलाकार में है। सुजुकी जिम्नी की तरह इस चीनी कार में भी बड़ा बम्पर लगाया गया है जो ब्लैक फिनिश में है। इसके अलावा इसमें लगाए गए फॉग लैम्प्स और बम्पर में दिए गए एयर वेंट्स, हूबहू जिम्नी के जैसे हैं।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

रिपोर्ट के मुताबिक, Tank 100 में कंपनी ने 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन का उपयोग किया है जो 224 बीएचपी पॉवर और 387 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 4 व्हील ड्राइव तकनीक से लैस है और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

सुजुकी जिम्नी की बात करें तो, कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी जिम्नी का भारत में उत्पादन कर उसे लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के देशों में बेच रही है लेकिन भारत में इस कार को लॉन्च करने पर कंपनी ने अपनी मंशा साफ नहीं की है। बता दें कि 3-डोर जिम्नी को साल 2019 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था जिसके बाद खबरें थीं कि इसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

जिम्नी की बात करें तो यह तीन और पांच डोर वैरिएंट में उपलब्ध की गई है। जिम्नी के जापानी वर्जन में 1.5 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 102 बीएचपी पॉवर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर भारत में जिम्नी लॉन्च होती है तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर के15बी एसएचवीएस पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन पहले से ही अर्टिगा, सियाज और विटारा ब्रेजा जैसी कारों में इस्तेमाल किया जा रहा है।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

मारुति सुजुकी के हाल ही में लॉन्च हुए कुछ पांचवी-जनरेशन के मॉडलों को कंपनी के लाइटवेट हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी को बड़े आकार वाले लैडर-फ्रेम चेचिस पर बनाया जाएगा।

चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी

इस कार में 4-व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। अपने कॉम्पैक्ट साइज के कारण कार का ग्राउंड क्लिअरेंस 210 मिमी है जो इसे काफी स्टेबिलिटी प्रदान करता है। यह मिनी एसयूवी अपने डिजाइन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के कारण काफी पॉपुलर हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki jimny design copied as chinese tank 100 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X