Just In
- 39 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 2 hrs ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 8 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 17 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
खुशखबरी: चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने कर्मचारियों का डीए 7 से 13% बढ़ाया
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
चीनी कंपनी ने फिर चुराया कार की डिजाइन, अब बना दी Suzuki Jimny की काॅपी
चीन ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। चीन में हर साल सैकड़ों नए वाहन मॉडल लॉन्च किये जाते हैं। हालांकि, चीनी वाहन कंपनियां अपनी नकल करने की आदत के चलते दुनिया भर में बदनाम हैं। अक्सर, चीनी कंपनियों को सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कई विश्वप्रसिद्ध कार कंपनियों की कारों का नकल करते हुए देखा गया है। यही नहीं, चीनी कंपनियां उस कार की बेहद आसानी से नकल कर लेती हैं जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो रही है।

एक बार फिर एक चीनी वाहन निर्माता को एक लोकप्रिय कार का नकल करते हुए पाया गया है। इस बार चीन की इस कंपनी ने सुजुकी की बेहद पॉपुलर मिमी एसयूवी सुजुकी जिम्नी की नकल कर डाली है। हालांकि, चीनी निर्माता द्वारा कार को अलग दिखाने के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया है लेकिन मूल डिजाइन सुजुकी जिम्नी का ही है।

इस बार नकल करने के इस काम को चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल ग्रुप ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने अंजाम दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी मिनी एसयूवी Tank 100 को चीनी बाजार में पेश किया है जो बिलकुल Suzuki Jimny जैसी दिखती है। बता दें कि सुजुकी जिम्नी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी पॉपुलर एसयूवी मॉडल है।

जिम्नी के विपरीत, Tank 100 को तीन-दरवाजों और पांच-दरवाजों दोनों मॉडलों में पेश किया गया है। हालांकि कुल लंबाई और व्हीलबेस में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। Tank 100 के सामने वाले हिस्से को छोड़कर, पूरी एसयूवी उसी बॉक्सी डिजाइन में आती है जो जिम्नी के डिजाइन की भी मूल प्रतिकृति है। असल में, इसके सामने का डिजाइन Ford Bronco से लिया गया है।

Tank 100 के सामने एक ऑल-ब्लैक मल्टी-स्लेटेड ग्रिल दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल दिया गया है जो हेडलाइट के चारों ओर गोलाकार में है। सुजुकी जिम्नी की तरह इस चीनी कार में भी बड़ा बम्पर लगाया गया है जो ब्लैक फिनिश में है। इसके अलावा इसमें लगाए गए फॉग लैम्प्स और बम्पर में दिए गए एयर वेंट्स, हूबहू जिम्नी के जैसे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, Tank 100 में कंपनी ने 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन का उपयोग किया है जो 224 बीएचपी पॉवर और 387 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 4 व्हील ड्राइव तकनीक से लैस है और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

सुजुकी जिम्नी की बात करें तो, कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी जिम्नी का भारत में उत्पादन कर उसे लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के देशों में बेच रही है लेकिन भारत में इस कार को लॉन्च करने पर कंपनी ने अपनी मंशा साफ नहीं की है। बता दें कि 3-डोर जिम्नी को साल 2019 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था जिसके बाद खबरें थीं कि इसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

जिम्नी की बात करें तो यह तीन और पांच डोर वैरिएंट में उपलब्ध की गई है। जिम्नी के जापानी वर्जन में 1.5 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 102 बीएचपी पॉवर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर भारत में जिम्नी लॉन्च होती है तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर के15बी एसएचवीएस पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन पहले से ही अर्टिगा, सियाज और विटारा ब्रेजा जैसी कारों में इस्तेमाल किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी के हाल ही में लॉन्च हुए कुछ पांचवी-जनरेशन के मॉडलों को कंपनी के लाइटवेट हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी को बड़े आकार वाले लैडर-फ्रेम चेचिस पर बनाया जाएगा।

इस कार में 4-व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। अपने कॉम्पैक्ट साइज के कारण कार का ग्राउंड क्लिअरेंस 210 मिमी है जो इसे काफी स्टेबिलिटी प्रदान करता है। यह मिनी एसयूवी अपने डिजाइन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के कारण काफी पॉपुलर हो रही है।