इन कारों पर है अंबानी परिवार के सिक्योरिटी का जिम्मा - देखें विडियो

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार के पास करोड़ो की कारें हैं। उनके पास दुनिया की सबसे महंगी एसयूवीस् हैं। लेकिन क्या आपको पता है उन्हें Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। जिसे इस श्रेणी कि सिक्योरिटी मिली होती है उसके साथ ढ़ेर सारी गाड़ियों का काफिला चलता है। लेकिन मुकेश अंबानी कि सिक्योरिटी का काफिला कुछ खास है। क्योंकि इसमें अंबानी ने अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार गाड़ियों का चयन किया है जिनमें करोड़ों की कारें हैं। तो आइये जानते हैं कि अंबानी परिवार के काफिले में कौन-कौन-सी कारें चलती हैं।

अंबानी परिवार के काफिले में ये ये गाड़ियां चलती हैं - देखें विडियो

BMW X5

मुकेश अंबानी के काफीले में सफेद कलर की की BMW X5 एसयूवीस् हैं। भारतीय पुलिस द्वारा इस्तेमाल होने वाली ये सबसे महंगी कारें हैं। हालांकि आपको बता दें ये कारें पुलिस की नहीं हैं बल्कि अंबानी ने इसे खुद शामिल करवाया है ताकि ये उनकी अन्य पर्सनल कारों के रफ्तार से मैच कर सके और उनकी शान को भी बरकरार रखे।

अंबानी के काफीले में शामिल BMW X5 में CRPF का लोगो और रूफ पर फ्लैशर्स देखे जा सकते हैं, जिनकी कीमत 70 लाख रुपए के आस-पास है। BMW X5 में 3.0-लीटर इन-लाइन, 6-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

अंबानी परिवार के काफिले में ये ये गाड़ियां चलती हैं - देखें विडियो

फोर्ड एंडेवर

फोर्ड इंडेवर अंबनी के काफिले की दुसरी सबसे महंगी कार है। जब भी अंबानी परिवार का कोई सदस्य कहीं जाता है तो उसके साथ सफेद कलर की फोर्ड एंडेवर जरूर देखी जाती है। इस एसयूवी पर भी CRPF का लोगो और रूफ पर फ्लैशर्स लगा है।

फोर्ड एंडेवर में 3.2-लीटर का इंजन लगा है जो कि 197 बीएचपी का पावर और 470 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसका लोवर स्पेक मॉडल भी उपलब्ध है।

अंबानी परिवार के काफिले में ये ये गाड़ियां चलती हैं - देखें विडियो

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर भी अंबानी के काफिले की शोभा बढ़ाती है। अंबानी परिवार के काफिले में सफेद कलर की फॉर्च्यूर चलती है। इसमें कोई स्टीकर या डेकल्स नहीं लगे हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है। 2.4 लीटर का डीजल इंजन 147 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन 161 बीएचपी की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

अंबानी परिवार के काफिले में ये ये गाड़ियां चलती हैं - देखें विडियो

होंडा CR-V

होंडा कंपनी की लोकप्रिय एययूवी CR-V भी अंबानी परिवार के काफिले में शामिल है। इस कार को कई बार अंबानी परिवार के सिक्योरिटी कॉन्वॉय में देखा गया है।

होंडा CR-V में 2.0-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी की पावर और 190 न्यून मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

अंबानी परिवार के काफिले में ये ये गाड़ियां चलती हैं - देखें विडियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो

भारत में हर तरह के काफिले की सबसे आम कार है महिंद्रा स्कॉर्पियो। ये कार अंबानी परिवार के काफिले में अक्सर देखा जातात है। ये अक्सर काफिले के बीच में होती है। काफिले के अन्य कारों कि तरह ही इसका रंग भी सफेद है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गाय है जो कि 118 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये लास्ट जेन मॉडल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
SUVs that Ambani’s security guards use: BMW X5 to Toyota Fortuner, caught on video. Read in Hindi.
Story first published: Sunday, May 27, 2018, 10:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X