बारिश में सुरेश रैना बेटी के साथ निकले ड्राइविंग पर, चला रहे यह कार

क्रिकेटर सुरेश रैना (SURESH RAINA) को हाल ही में लॉकडाउन में अपनी कारों को धोते हुए दिखाई दिए थे, लॉकडाउन के दौरान सामने आये एक वीडियो में वह अपनी लैम्बोर्गिनी को धोते दिखाई दिए थे। उनके पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है।

Suresha Raina Seen Driving With His Daughter: क्रिकेटर सुरेश रैना बारिश ड्राइविंग मिनी कंट्रीमैन जानकारी

इसके साथ-साथ सुरेश रैना की गैराज में पोर्शे बोक्स्टर व मिनी कंट्रीमैन जैसी कारें मौजूद है। उन्हें बोक्स्टर में कई बार देखा जा चुका है, अब उन्हें मिनी कंट्रीमैन में देखा गया है। वह दिल्ली की बारिश का मजा लेने के लिए अपनी बेटी के साथ मिनी कंट्रीमैन में ड्राइविंग के लिए निकलें हैं।

Suresha Raina Seen Driving With His Daughter: क्रिकेटर सुरेश रैना बारिश ड्राइविंग मिनी कंट्रीमैन जानकारी

हाल ही में सुरेश रैना ने ड्राइविंग का एक वीडियो डाला है जिसमें वह मिनी कंट्रीमैन चलाते दिख रहे हैं, वहीं फ्रंट पैसेंजर सीट पर उनकी छोटी सी बेटी हुई है। यह वीडियो कार के पीछे बैठे व्यक्ति ने रिकॉर्ड की है, माना जा रहा है कि यह रैना की पत्नी है।

हालांकि सोशल मीडिया पर सुरेश रैना द्वारा वीडियो शेयर करने के साथ ही कई यूजर ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि उनकी बेटी की सीट बेल्ट नहीं लगाई है तथा वह सामने बैठी हुई थी। बतातें चले कि कई स्टडी में पता चला है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं बिठाना चाहिए।

Suresha Raina Seen Driving With His Daughter: क्रिकेटर सुरेश रैना बारिश ड्राइविंग मिनी कंट्रीमैन जानकारी

सुरेश रैना की इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने मास्क नहीं पहना है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि अपने कार में मास्क पहनना चाहिए। वहीं कुछ लोग कार में चल रहे तेज म्यूजिक की शिकायत कर रहे हैं।

Suresha Raina Seen Driving With His Daughter: क्रिकेटर सुरेश रैना बारिश ड्राइविंग मिनी कंट्रीमैन जानकारी

यह एक बड़ा कारण हो सकता है कि जिस कारण ड्राईवर को पीछे से आ रहे वाहन की जानकारी नहीं मिल पाती है। बारिश के दौरान ड्राइव करना जरू ही एक मजेदार अनुभव है लेकिन इस दौरान सभी तरह की सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना चाहिए ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके।

Suresha Raina Seen Driving With His Daughter: क्रिकेटर सुरेश रैना बारिश ड्राइविंग मिनी कंट्रीमैन जानकारी

बात करें कार की तो जिस मिनी कंट्रीमैन को सुरेश रैना को चला रहे हैं उसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कगाया गया है जो 191 बीएचपी का पॉवर व 280 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक व आल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है।

Suresha Raina Seen Driving With His Daughter: क्रिकेटर सुरेश रैना बारिश ड्राइविंग मिनी कंट्रीमैन जानकारी

मिनी कंट्रीमैन में फीचर्स के लिहाज से एलईडी हैडलाइट, फॉग लाइट, रियर फॉग लाइट, पैनोरोमा सनरूफ, ऑटोमेटिक टेलगेट, रूफ रेल्स, स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट व रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कई एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suresha Raina Seen Driving With His Daughter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X