सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

सुपर बाइक खरीदने से ज्यादा मुश्किल उसे अपने साथ रखना होता है। दरअसल, सुपर बाइक अपने आकर्षक लुक्स के अलावा अपनी आवाज से भी लोगों का ध्यान खींचती है। कई बार सुपर बाइक चालकों को बाइक की अधिक आवाज के लिए ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है तो कई बार आस पड़ोस के लोग ही बाइक की आवाज से परेशान हो जाते हैं।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक सुपर बाइक चलाने वाले व्लॉगर को अपने ही पड़ोसियों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक की आवाज कारण पड़ोसी कितने नाराज हो जाते हैं और आखिरकार मामले को शांत करने के लिए पुलिस को आना पड़ता है।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

दरअसल, सुपर बाइक चालक एक व्लॉगर जिसने अपने यूट्यूब चैनल 'लाइफ मोटो वर्ल्ड' पर इस पूरे घटना का वीडियो शेयर किया है। बाइकर के पड़ोसी तेज आवाज वाली बाइक से परेशान हो जाते हैं और रास्ते में बाइकर को रोककर उसे फटकारने लगते हैं। पहले उस मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोग बाइकर को रोक कर उससे सवाल जवाब करते हैं लेकिन बाद में वे बदतमीजी करना शुरू कर देते हैं।

बाइकर पड़ोस में ही रहता है और आने-जाने के लिए उसी रस्ते का इस्तेमाल करता है। वीडियो में बाइकर बताता है कि उसकी बाइक काफी बड़े इंजन की है जिससे उसकी आवाज ज्यादा है और उसने बाइक के साइलेंसर को भी नहीं बदला है। फिर भी बाइकर लोगों से माफ़ी मांगता है और रास्ते से दोबारा नहीं जाने का वचन देता है।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

हालांकि, मोहल्ले वाले उसकी बात को मानाने की लिए बिलकुल तैयार नहीं थे और कई लोगों को भी बुला लेते हैं। बात बढ़ती देख बाइकर अपने पिता को बिला लेता है। बाइक के पिता भी अपने बेटे की तरफ से माफी मांगते हुए उसे जाने देने का निवेदन करते हैं।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

लेकिन मोहल्ले वाले नहीं मानते और बहस जारी रहती है। बात इतनी बढ़ जाती है कि पुलिस को बुला लिया जाता है। पुलिस के सामने भी पडोसी बज नहीं आते और बाइकर से बदतमीजी करते हैं।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

बाइकर इस पूरे घटना क्रम की रिकॉर्डिंग अपने हेलमेट में लगे कैमरे पर कर रहा होता है, इतने में कुछ लोग उसे रिकॉर्डिंग बंद करने कहते है और ऐसा नहीं करने पर हेलमेट को फेंक देने की धमकी देते हैं।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

पुलिस यह समझने की कोशिश करती है कि मोटरसाइकिल की आवाज कितनी है। इसके लिए एक पुलिसवाला बाइक के पीछे बैठकर कुछ दूर तक सफर भी करता है। बाद में, लिखित शिकायत के कारण पुलिस को उसे हिरासत में लेना पड़ता है।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

कुछ घंटों तक पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद बाइकर को बिना किसी जुर्माने के छोड़ दिया जाता है। इस घटना से पता चलता है कि देश में सुपर बाइक रखने वालों को किस तरह परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार ट्रैफिक पुलिस भी सुपर बाइक्स को तेज आवाज के कारण पकड़ लेती है जिसमे कोई मॉडिफिकेशन नहीं होता है।

सुपर बाइक की तेज आवाज के कारण पड़ोसी हुए नाराज, बुला ली पुलिस

देश में सुपर बाइक की बिक्री पूरी तरह कानूनी है, ऐसे में सुपर बाइक्स के बेवजह धर-पकड़ से बाइकरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर ट्रैफिक कानून में बदलाव लाना आवश्यक है।

Image Courtesy: LIFE MOTO WORLD

Most Read Articles

Hindi
English summary
Superbike rider held by neighbours for loud exhaust video details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 21, 2021, 20:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X