इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल

रॉयल एनफील्ड अपने बड़े इंजन की क्रूजर बाइक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी 350cc से कम पॉवरफुल बाइक्स नहीं बनाती है। इस वजह से एनफील्ड बाइक्स की सर्विसिंग और मेंटेनेंस का खर्च एक आम कम्यूटर बाइक की तुलना में अधिक होती है। हालांकि, कंपनी की एक नई बाइक का सर्विसिंग कॉस्ट कुछ अलग ही लेवल पर जा पहुंचा है। जो कि मारुति ब्रेजा की पहली सर्विसिंग कॉस्ट से भी ज्यादा है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 की जिसके सर्विसिंग कॉस्ट का बिल इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक नई सुपर मिटिओर 650 की पहली सर्विसिंग का बिल 5,200 रुपये आया है। जिसके बाद से ही इसकी बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Fist Service Cost Of This Bike More Than A Car

इतना है पहली सर्विसिंग का खर्च

इस बाइक को 1,000 किलोमीटर से ज्यादा चलाने के बाद इस बाइक की पहली सर्विसिंग करवाई गई है। बाइक की सर्विसिंग कंपनी की आधिकारिक वर्कशॉप में की गई है। पहली सर्विसिंग में कंपनी ने बाइक के इंजन ऑयल को बदला। इस बाइक में 3.1 लीटर इंजन ऑयल लगता है जिसका खर्च 2,012 रुपये आया। इसके अलावा कंपनी ने ऑयल फिल्टर को भी बदला जिसके लिए ग्राहक से 450 रुपये देने पड़े। वहीं चेन क्लीनर और लुब्रीकेंट पर 258 रुपये का खर्च आया। इन तीन चीजों के लिए कंपनी ने कुल 2,720 रुपये का बिल बनाया।

कंपनी पहली सर्विस फ्री देती है और इसके लिए लेबर चार्ज नहीं लिया जाता है। हालांकि, ग्राहक से 'कंज्यूमेबल सर्विस कॉस्ट' के तौर पर 118 रुपये लिए गए । इसके बाद बाइक की सर्विस का बिल 2,836 रुपये का बनाया गया।

Fist Service Cost Of This Bike More Than A Car

ये आया रेकमेंडेड सर्विस का खर्च

आपको बता दें कि कंपनी पहली सर्विसिंग के दौरान बाइक के लिए रेकमेंडेड सर्विसिंग कराने का भी सुझाव देती है। इसमें बाइक के ब्रेक, टायर और व्हील बैलेंसिंग को सही किया जाता है। हालांकि, रेकमेंडेड सर्विसिंग जरूरी नहीं है और इसे कराना या न कराना पूरी तरह ग्राहक के ऊपर निर्भर करता है।

बाइक की रेकमेंडेड सर्विसिंग कराने में ग्राहक को कुल 2,480 रुपये का खर्च आया। कुल मिलकर इस बाइक की पहली सर्विसिंग के लिए कंपनी ने 5,200 रुपये का बिल बनाया। बता दें कि 8 लाख रुपये की कीमत में आने वाली मारुति ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी की भी पहली सर्विस कॉस्ट इतनी नहीं है। जानकारी के मुताबिक ब्रेजा की पहली सर्विसिंग में 2,400 रुपये का खर्च आता है जो इंजन ऑयल और फ़िल्टर को बदलने का होता है।

Fist Service Cost Of This Bike More Than A Car

रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 को जनवरी में 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी भारत में इस बाइक की डिलीवरी 1 फरवरी 2023 से शुरू करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Super meteor 650 first service cost more than maruti brezza
Story first published: Sunday, January 29, 2023, 8:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X