Just In
- 22 hrs ago
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- 23 hrs ago
एथर स्कूटरों में तीन दिन बाद मिलेगा ये कमाल का फीचर, उंचाई -चढ़ाई में इस तरह आएगा काम
- 1 day ago
टोयोटा ने चली मारुति की चाल, इस कार का बना दिया डुप्लिकेट माॅडल, लाॅन्च की हो रही तैयारी
- 1 day ago
नए अवतार में लाॅन्च हुई BMW X1 एसयूवी, कीमत 45.90 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- News
चीन और किर्गिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 दर्ज की गई
- Education
IIRF एमबीए रैंकिंग 2023 में भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट जारी
- Movies
Tara Sutaria ने ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में पार की बोल्डनेस की सारी हदें, यूजर्स बोले- उफ्फ ये गर्मी!
- Finance
Tata बढ़ाने जा रही कारों के दाम, अभी खरीदने में है फायदा, चेक करें प्राइस लिस्ट
- Technology
Flipkart से सस्ते में खरीदें iPhone 14 Plus, जल्दी करें
- Lifestyle
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सुनिल शेट्टी की इस 1.5 करोड़ की एसयूवी से नहीं हटा पाएंगे नजर, जानें क्या हैं फीचर्स
बॉलीवुड सितारों का लग्जरी वाहनों से प्रेम जगजाहिर है। फिल्म नगरी से जुड़े बॉलीवुड के कई नए-पुराने सेलेब्स अपनी गाड़ियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब इस लिस्ट में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में अपने लिए एक नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

लैंड रोवर डिफेंडर की बात करें तो, बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारत के फिल्मी कलाकारों तक इस एसयूवी का क्रेज है। मलयाली सिनेमा के सुपर स्टार ममूटी से लेकर अर्जुन कपूर, सनी देओल आयुष शर्मा, रवि तेजा और पृथ्वीराज डिफेंडर एसयूवी के मालिक हैं। बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा राजनीति और बिजनेस से जुड़े नामचीन हस्तियों के पास भी ये महंगी एसयूवी है।

भारत में लैंड रोवर डिफेंडर दो वेरिएंट- डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 में आती है। डिफेंडर 90 शार्ट व्हीलबेस और 3-डोर वेरिएंट है, जबकि डिफेंडर 110 लॉन्ग व्हीलबेस वाली फुल साइज एसयूवी है जिसमें 5-डोर मिलते हैं। शार्ट व्हीलबेस वेरिएंट ऑफरोडिंग में अधिक सक्षम है जबकि लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल में ज्यादा स्पेस मिलती है।

भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को 1.05-1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन उपलब्ध है। इसके 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 300 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400 बीएचपी की पॉवर और 550 एनएम का टॉर्क जनरते करता है।

यह एसयूवी 3-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है जो 300 बीएचपी की पॉवर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन में जेडएफ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। भारत में यह एसयूवी पूरी तरह निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में बाहर से आयात की जाती है।

डिफेंडर में 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, साथ ही हेड्सअप डिस्प्ले के साथ 12.3-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी भी मिलती है।

कुछ मुख्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, कनेक्टेड कार फीचर्स, कनेक्टेड नेविगेशन, ऑफ रोड टायर, सेंटर कंसोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

सुनील शेट्टी की बात करें तो उनका एसयूवी से लगाव काफी पुराना है। उन्होंने काफी पहले एक हमर एसयूवी भी खरीदी थी। इसके अलावा सुनील के गैराज में मर्सिडीज बेंज G350D ऑफ रोडर, मर्सिडीज बेंज GLS 350, हमर H2, बीएमडब्ल्यू X5 और यहां तक कि एक जीप रैंगलर भी शामिल है।