जल्द नीलाम होगी स्टीव जॉब्स की स्पोर्ट्स कार, लगाई जा सकती है यह बोली

स्टीव जॉब्स ने अक्तूबर 2000 में यह कार खरींदी थी और 2003 तक यह कार उन्हीं के पास थी। यह नीलामी छह दिसंबर को होगी। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स की बीएमडब्ल्यू स्पोटर्स कार नीलाम होने जा रही है। खबरों के मुताबिक उनकी कार 400,000 डॉलर तक में नीलाम होने की उम्मीद है। सोथबाई ऑक्शन हाउस ने कहा कि ओरेकल के सीईओ लैरी एलीसन ने जॉब्स को यह कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया था।

जल्द नीलाम होगी स्टीव जॉब्स की स्पोर्ट्स कार, लगाई जा सकती है यह बोली

हालांकि यहां पर स्पष्ट कर देते हैं कि कारों को लेकर उनके शौक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जर्मन ऑटो मोबाइल्स और उनके डिजाइनों के प्रति जॉब्स की विशेष रुचि थी। स्टीव के पास बीएमडब्ल्यू की मोटरसाइकिलें और मर्सिडीज-बेंज की एसएलएस भी थीं।

जल्द नीलाम होगी स्टीव जॉब्स की स्पोर्ट्स कार, लगाई जा सकती है यह बोली

एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉब्स ने अक्टूबर 2000 में यह कार खरीदी थी और 2003 तक यह कार उन्हीं के पास थी। अब 6 दिसंबर को उनकी कार की नीलामी होगी। एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स का 2011 में निधन हो गया था।

जल्द नीलाम होगी स्टीव जॉब्स की स्पोर्ट्स कार, लगाई जा सकती है यह बोली

स्टीव ने 1976 में अपने घर के गैराज में स्टीव वोज्नियाक के साथ एप्पल की शुरूआत की थी और एप्पल दो तथा मैसिनटोश कंप्यूटर्स का विकास किया। कंपनी डायरेक्टर्स के साथ विवाद के चलते 1985 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी।

Recommended Video

Tata Motors’ Tamo Racemo Wins German Design Award 2018
जल्द नीलाम होगी स्टीव जॉब्स की स्पोर्ट्स कार, लगाई जा सकती है यह बोली

उन्होंने नैक्स्ट कंप्यूटर की स्थापना भी की थी। 1986 में उन्होंने लुकासफिल्म के कंप्यूटर ग्राफिक्स डिवीजन को खरीद लिया और इसे एक स्वतंत्र एनीमेशन स्टूडियो पिक्सर के तौर पर फिर से बनाया। करीब एक दशक बाद 1996 में एप्पल ने नैक्स्ट को खरीद लिया और जॉब्स को एप्पल में वापिस लाया गया। 1997 से जॉब्स ने कंपनी के सीईओ के तौर पर काम शुरू किया।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

किसी आम व्यक्ति की कार होती तो शायद इतनी चर्चा यहां न हो रही होती। कहने का अर्थ है कि यह कार इसलिए खास है क्योंकि स्टीव की है। वर्ना इस मॉडल के कार के बारे में आपको कई बार बताया जा चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Apple founder Steve Jobs was best known in car circles for driving around in a Mercedes AMG SL55 without any numberplates on thanks to a loophole he exploited in the vehicle registration rules in California.
Story first published: Monday, October 30, 2017, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X