इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

देश में वाहनों से होने होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (इवी) के उपयोग को बढ़ाया दिया जा रहा है। प्राइवेट वाहनों से लेकर सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम तरह की सब्सिडी और फायदे दे रही हैं। इसके अलावा आजकल वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल, बाइक और कार की तरह-तरह के मॉडल्स निकाल रही हैं, ताकि ग्राहकों को कई तरह की उत्पाद उपलब्ध किये जा सकें।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर आज अधिकतर राज्य सरकारें अपनी नीति बना चुकी हैं। इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, छत्‍तीसगढ़, हरियाणा, केरल, मध्‍य प्रदेश, ओडीसा, मेघालय, पंजाब, तेलंगाना और उत्‍तराखंड आदि राज्‍य शामिल हैं। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के साथ-साथ बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

हालांकि, इन राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद बिक्री अलग-अलग है। सेंटर ऑफर एनर्जी एंड फाइनेंस (CEEW) ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टॉप 10 राज्यों की सूची जारी की है। आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री उत्तर प्रदेश में हुई है। यूपी में अबतक 31,584 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है जो देश में बिके कुल इलेक्ट्रिक वाहनों का 23.6 प्रतिशत है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

उत्तर प्रदेश के बाद ईवी की बिक्री में दूसरे नंबर पर बिहार है। बिहार में पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 13,290 इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचा गया है जो कुल ईवी बिक्री का लगभग 10 प्रतिशत है। बिहार के बाद तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्य हैं, जहां क्रमशः 12,863 और 11,937 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो CEEW के आंकड़ों के अनुसार यह ईवी की बिक्री में पांचवे पायदान पर है। यहां पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 11,809 यूनिट ईवी की बिक्री की गई है। यह देश की कुल ईवी बिक्री का 8.38 फीसदी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र ने छठा स्थान हासिल किया है। यहां पिछले वित्तीय वर्ष कुल 9,417 ईवी की बिक्री की गई है। महाराष्ट्र के बाद असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों का स्थान हैं जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे कम बिक्री हुई है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इस राज्य ने मारी बाजी, दिल्ली-कर्नाटक को छोड़ा पीछे

पिछले साल भी यूपी में हुई थी सबसे ज्यादा ईवी बिक्री

खास बात यह है कि पिछले साल भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में यूपी पहले नंबर पर था। यूपी में पिछले वित्तीय वर्ष (2020) में 56,221 ईवी की बिक्री हुई थी जो कुल बिक्री का 33 फीसदी से ज्यादा था। यूपी के बाद दिल्ली ने दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे पायदान पर जगह बनाई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
State wise ev sales fy 2021 uttar pradesh bihar and karnataka tops the list
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X