Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कारों के मामलें में भी है 'प्रिंस', रखतें है महंगी कारें

सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) देश भर के क्रिकेट के दीवानों के बीच लोकप्रिय है, आज वह अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। दादा को क्रिकेट के साथ-साथ कार का भी शौक है, उनके पास दुनिया की बड़ी कंपनियों की कार है।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

आज हम आपके लिए सौरव गांगुली का ही कार कलेक्शन लेकर आये हैं, उनके पास मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, ओपल तथा हुंडई जैसी कंपनियों के कार है। इनमें से कई कार को वह खुद कई बार चलाते हुए व इनका मजा लेते हुए दिख जाते हैं।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

1. मर्सिडीज बेंज सीएलके

दादा को अन्य भारतियों की तरह मर्सिडीज बेंज का भी शौक है, उनके पास सीएलके मॉडल है। मर्सिडीज बेंज सीएलके की भारतीय बाजार में कीमत करीब 84 लाख रुपये हैं। मर्सिडीज बेंज सीएलके में 5.5 लीटर का इंजन लगाया गया है तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

यह मॉडल एक 4 सीटर कूपे है जो अपनी लग्जरी व आराम के लिए जानी जाती है। हालांकि वैरिएंट के लिहाज से इसें बदलाव हो सकता है लेकिन इसकी माइलेज करीब 10।1 किमी/लीटर है। यह मॉडल कुल 5 इंजन विकल्प में उपलब्ध है।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

2. बीएमडब्ल्यू 730 एलडी

सौरव गांगुली के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज भी है। बीएमडब्ल्यू 730 एलडी कंपनी की एक मॉडर्न व लग्जरी कार है, इसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ रुपये है। इसमें 3।.0-लीटर क्षमता वाला इन-लाइन टर्बोचार्ज्ड इंजन है, यह 265 बीएचपी का पॉवर व 620 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

3. ओपल एस्ट्रा

ओपल एस्ट्रा भी दादा की कार कलेक्शन में मौजूद है। ओपल एस्ट्रा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 74 बीएचपी का पॉवर व 121 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प में मौजूद है। इसकी कीमत 7.55 लाख रुपये है।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

4. हुंडई क्रेटा

देश की इस लोकप्रिय एसयूवी की चाबी दादा के पास भी मौजूद है। उनकी हुंडई क्रेटा में 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 121 बीएचपी का पॉवर व 150 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

Sourav Ganguly Car Collection: सौरव गांगुली कार कलेक्शन मर्सिडीज बेंज हुंडई क्रेटा बीएमडब्ल्यू जानकारी

यह तो रही कार के मॉडल की बात, लेकिन कहा जाता है कि सौरव गांगुली के पास कुल 36 कारें हैं, इसमें से 20 मर्सिडीज बेंज हैं तथा 4 बीएमडब्ल्यू कारें है। हालांकि इनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, इनकी तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Birthday Special: Sourav Ganguly Car Collection. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 11:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X