इंडियन आर्मी के लिए बनाई जा रही है ये विशेष हमर - टेस्टिंग के दौरान आई नजर

कल्याणी ग्रूप की सब्सिडायरी, क्लायाणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम लिमिटेड जो कि डिफेंस व्हीकल और टेक्नोलॉजी बनाने में माहिर है, भारतीय सेना के लिए लाइट स्पेसियलिस्ट व्हीकल विकसीत कर रही है। गाड़ी सेना की होने के नाते क्लायाणी इसे लाइट स्ट्राइक व्हीकल (LSV) कहता है। इस व्हीकल की खास बात यही है कि ये LSV, AM जनरल प्लेफॉर्म पर बेस्ड है और यूनाइटेड स्टेट की आर्मी द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली HMMWV, जिसे Humvee या Hummer भी कहा जाता है, पर बनी है।

इंडियन आर्मी के लिए बनाई जा रही है ये विशेष हमर - टेस्टिंग के दौरान आई नजर

भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही LSV को विशेष तौर पर सेना के लिए ही बनाया गया है। रशलेन ने इस LSV को हाल ही में अहमदाबाद से दमन ले जाते समय स्पॉट किया गया। स्पॉट की गई LSV पुरी तरह से हमर की तरह दिखती है बस उसके टॉप पर हार्ड कोर रूफ के बजाए तारपोलिन लगाई गई है, हालांकि इसे सेना के कहने पर ही ऐसा बनाया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसपर हार्ड रूप नही लगाया जा सकता।

इंडियन आर्मी के लिए बनाई जा रही है ये विशेष हमर - टेस्टिंग के दौरान आई नजर

स्पॉट की गई LSV आर्मर्ड अर्थात हधियार बंद व्हीकल थी। इसमें बैठने के लिए 5 बड़े सीट बने हैं और बाकी जगह सेना अपना सामान रख सकती है। इस हथियार बंद LSV को इस तरह से डिजाइन किया गाय है कि इसे बोइंग CH-47 हेलिकॉप्टर में लादकर एक जगह से दुसरी जगह ले जाया जा सके। एलएसवी का कुल वजन लगभग 4.5 टन के आस-पास है जो इसे अन्य बख्तरबंद गाड़ियों से हल्का बनाता है।

इंडियन आर्मी के लिए बनाई जा रही है ये विशेष हमर - टेस्टिंग के दौरान आई नजर

एलएसवी के फ्रंट को जानबूझ कर वी शेप में डिजाइन किया गया है कि ताकि बम ईत्यादि का इसपर उतना असर न पड़े और ये उससे लगकर निकल जाए और जवानों को कम-से-कम क्षति हो। इसमें लगभग 300 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो कि इसे ऑन-रोड के साथ-साथ ऑफ रोड के लिए भी एक जबरजस्त गाड़ी बनाता है।

इंडियन आर्मी के लिए बनाई जा रही है ये विशेष हमर - टेस्टिंग के दौरान आई नजर

सेना को एकदम सूट करता है कि उसकी किसी भी बख्तरबंद गाड़ी ऐसी हो जो मजबूती के साथ जरूरत पड़ने पर बेहतरीन परफॉरमेंस भी दे सके और एलएसवी उसके लिए सबसे उचित विकल्प है।

इंडियन आर्मी के लिए बनाई जा रही है ये विशेष हमर - टेस्टिंग के दौरान आई नजर

एलएसवी के पावर स्पेसिफिकेशन की अभी कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका इंजन लगभग 187 बीएचपी के आसपार का पावर जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hummer SUV inspired Light Specialist Vehicle (LSV) for the Indian Army spied testing. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 13, 2018, 16:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X