केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

अब गांधी परिवार का कोई भी सदस्य रेंज रोवर और टोयोटा फोरच्यूनर जैसी बुलेटप्रूफ गाड़ियों में सफर करते नहीं दिखाई देगा। बजाए इसके आप अब उन्हें टाटा सफारी जैसे गैर बुलेटप्रूफ गाड़ियों में देख सकते हैं।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

दरअसल केंद्र सरकार ने गांधी परिवार मिलने वाली सरकारी सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है। अब सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को जेड प्लस नहीं बल्कि जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

इसका मतलब यह है कि जेड प्लस सुरक्षा में दी गई बुलेटप्रूफ गाड़ियों को भी वापस लिया जाएगा। अब गांधी परिवार की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की होगी। उनके सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवानों को भी हटा लिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिलने वाली जेड प्लस सुरक्षा को कम कर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। लेकिन मनमोहन सिंह को सुरक्षा नजरिए से बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज बुलेटप्रूफ कार दी गई है।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

सीआरपीएफ ने एसपीजी से इन रेंज रोवर और टोयोटा की बुलेटप्रूफ गाड़ियों की सौंपने का आग्रह किया है। लेकिन इसपर अभी एसपीजी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

केंद्र सरकार के इस कदम का संसद में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है। इस फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने संसद से वाकआउट कर दिया।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की सेवा में लगा बुलेटप्रूफ रेंज रोवर एसयूवी कई हथियारों का हमला सह सकता है। यहां तक की इस कार में ग्रेनेड हमले को भो झेल सकता है।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

इसी तरह राहुल गांधी अभी बुलेटप्रूफ टोयोटा फोरच्यूनर एसयूवी का आधिकारिक इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब वह टाटा की विंटेज कार टाटा सफारी में देखे जाएंगे। हालांकि इस कार का बुलेटप्रूफ होने का प्रमाण अभी नहीं मिला है।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

टाटा मोटर्स ने सफारी 2.2 का उत्पादन बंद कर दिया है इसलिए बाजार में अब सकेंड हैंड कारें ही उपलब्ध हैं। टाटा सफारी में 2.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है जो 140बीएचपी पॉवर और 320एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

सफारी की जगह अब सफारी स्टॉर्म ने ले ली है लेकिन बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के आने के बाद इस मॉडल को भी कंपनी जल्द ही बंद कर सकती है।

केंद्र सरकार ने घटाई गांधी परिवार की सुरक्षा, अब नहीं मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

ड्राइवस्पार्क के विचार

राजनीति में नेताओं के सुरक्षा में बदलाव आते रहते हैं। राजनेताओं के पद और जिम्मेदारियों के अनुसार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। राजनेताओं के अलावा देश के कुछ महत्वपूर्ण व्यक्ति जैसे चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति को जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी सरकार जल्द ही जेड प्लस सिक्योरिटी दे सकती है।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Sonia Gandhi downgrades from Land Rover to Tata Safari Rahul Priyanka protection downgrades as well. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 20, 2019, 20:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X