Snake In A Car Causes Massive Traffic Jam: मारुति डिजायर के पहियों से लिपटा सांप, हुआ ट्रैफिक जाम

भारत में बरसात का समय अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। अभी हाल ही में मुंबई के एक हाईवे पर पाइथन सांप के निकलने से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। यह सांप हाईवे पर जा रही मारुति डिजायर के पहियों में लिपट गया जिससे ड्राइवर को कार बीच हाईवे में ही रोकनी पड़ी। हिवै पर अचानक कार के रुकने से जैम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Snake In A Car Causes Massive Traffic Jam: मारुति डिजायर के पहियों से लिपटा सांप, हुआ ट्रैफिक जाम

मामले की गंभीरता को देखते हुए कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद सांप पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया। टीम के आने के बाद लगा की सांप को आसानी से निकाला जा सकता है, लेकिन कार के रुकने के बाद यह सांप पहियों के अंदर पूरी तरह लिपट चुका था जिससे इसे इसे निकालने में 1 घंटे से भी अधिक समय लग गया।

Snake In A Car Causes Massive Traffic Jam: मारुति डिजायर के पहियों से लिपटा सांप, हुआ ट्रैफिक जाम

इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है। वीडियो में रेस्क्यू टीम को सांप को पहियों से निकलते हुए देखा जा सकता है। कार के रुकने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया ताकि जाम से बचा जा सके।

MOST READ: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमालMOST READ: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

सड़क पर कई वाहन चालकों ने गाड़ी रोक कर पाइथन सांप का नजारा भी लिया। लगभग एक घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। लोग बार-बार कार के पास आकर सांप को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा करते दिखे।

Snake In A Car Causes Massive Traffic Jam: मारुति डिजायर के पहियों से लिपटा सांप, हुआ ट्रैफिक जाम

सांप को निकालने के लिए कई बार कार को आगे-पीछे भी किया गया लेकिन सांप नहीं निकला। कई लोगों ने अपने फोन पर सांप का वीडियो भी शूट कर लिया। आखिरकार रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत के बाद सांप को कार के नीचे से निकला लिया गया और कार वहां से चली गई।

MOST READ: फाॅक्सवैगन पोलो पर फिल्माया गया एक्शन सीन, देखें वीडियोMOST READ: फाॅक्सवैगन पोलो पर फिल्माया गया एक्शन सीन, देखें वीडियो

Snake In A Car Causes Massive Traffic Jam: मारुति डिजायर के पहियों से लिपटा सांप, हुआ ट्रैफिक जाम

हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि सांप के पहियों में लिपटते समय कार खड़ी थी या चल रही थी। सूचना के अनुसार सांप को रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ दिया है। मानसून में कार या बाइक चलाते समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि उसमे कोई जीव तो नहीं बैठा हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Snake rolled over the wheels of a car causes massive traffic jam on highway. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X