स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

एक महीने पहले, एक स्कोडा स्लाविया में आग लगने और जलकर राख हो जाने की घटना की सूचना मिली थी। कार कुछ इस तरह से जल चुकी थी कि उसमें सिर्फ बोन-स्टॉक या यूं कहें कि सिर्फ ढ़ांचा ही बचा था। जिसकी वजह से उसे किसी तरह से रिपेयर नहीं किया जा सकता था।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

शुरुआती जांच से पता चला था कि सेडान कार सुरक्षित स्थान पर खड़ी थी और उसके आसपास किसी तरह का आग लगने का खतरा नहीं था। फिर कार में आग लग गई, इस घटना से स्कोडा स्लाविया का मालिक सोच में पड़ गया कि अब इसके नुकसान की भरपाई कैसे होगी।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

हालांकि कार मालिक ने संयम से काम लेते हुए इस घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर की जिसके बाद स्कोडा इंडिया के पूर्व निदेशक ने इसे संज्ञान में लिया, जिन्होंने घटना पर त्वरित कार्रवाई करने की पुष्टि की और अब, कंपनी ने आखिरकार एक बिल्कुल नई स्कोडा स्लाविया सेडान कार मालिक को मुफ्त में दी है।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कार मालिक एक न्यूज रिपोर्टर की तरह पूरी घटना को बहुत ही अच्छे से समझा रहा है। उसने बताया करीब रात 10 बजे इस जगह पर वह कार खड़ी करके गया था।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

लेकिन, सुबह 3 बजे उनके सुरक्षा गार्ड ने उन्हें जगाया और उनकी कार में लगी आग की सूचना भी दी। कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि वहां लगे आग बुझाने के यंत्र से भी कोई फायदा नहीं हुआ।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

जिसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घटना के तुरंत बाद, मालिक ने इस घटना को जैक होलिस के संज्ञान में लाने के लिए इसे ट्विटर पर पोस्ट किया और मदद मांगी। हॉलिस ने बताया कि उनकी टीम कार को बदलने में लगी है, जिसे जल्द ही नई कार को मालिक तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि कंपनी के कहने उन्होंने बाद में अपना ट्वीट हटा लिया था।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

स्कोडा स्लाविया की बात करें तो इसकी लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी लंबा है। बाहरी डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में कंपनी का सिग्नेचर बटरफ्लाई आकार वाले फ्रंट ग्रिल और बड़ा रेडियेटर ग्रिल मिलते हैं।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

इसके अलावा इसमें Lआकार का प्रोजेक्टर हेडलाइट, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और बूट-माउंटेड नंबर प्लेट मिलते हैं। बता दें कि इसके इंटीरियर में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसके केबिन को डुअल-टोन फिनिश के साथ पेश किया है, जो बहुत ही प्रीमियम लगते हैं। इसके डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री को भी डुअल-टोन में रखा गया है।

स्कोडा स्लाविया का नुकसान होने पर कंपनी ने फ्री में दी नई कार, जानें पूरा मामला कार के मालिक की जुबानी

इसके डैशबोर्ड को डुअल-टोन फिनिश के साथ ब्लैक पियानो फिनिश भी दिया गया है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 25.4 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

https://www.youtube.com/embed/mb50EC-EaMk?rel=0

स्कोडा स्लाविया की बात करें तो, इस सेडान में दो इंजन विकल्पों मिलते हैं। पहला- 1.0 लीटर 3-सिलेंडर TSI और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर TSI शामिल है। इसमें कुल तीन गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी, और 7-स्पीड डीएसजी शामिल है।

https://www.youtube.com/embed/ZUunMhlMRDs?rel=0

स्लाविया की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। यह होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, फोक्सवैगन वर्टस और हुंडई वर्ना को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda replaces slavia for free after getting damaged details
Story first published: Wednesday, October 26, 2022, 11:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X