Just In
- 2 hrs ago
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने खरीदी 2.15 करोड़ की मर्सिडीज एसयूवी, जानें क्या हैं खासियतें
- 15 hrs ago
किया सेल्टोस की चल रही है शानदार बिक्री, कंपनी ने बेचीं 3 लाख यूनिट्स
- 16 hrs ago
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, जानें यहां
- 16 hrs ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में किये गये है क्या बड़े बदलाव, जानें विस्तार से
Don't Miss!
- News
Rajasthan: सत्ता में वापसी की कवायद में जुटी कांग्रेस, गहलोत पायलट की लोकप्रियता को लेकर कराया गोपनीय सर्वे
- Technology
Reliance Digital Store पर शुरू हुई सेल, iphone 12 iphone 13 पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर
- Finance
13 August : जानिए Petrol और Diesel के लेटेस्ट रेट
- Movies
रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस ओपनिंग: लगातार 9 साल, 25 फिल्मों के बाद अक्षय कुमार ने की इतनी कम कमाई, दूसरे दिन धराशाई
- Travel
तमिलनाडु के चेट्टीनाड की पूरी जानकारी
- Lifestyle
स्विमिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी टैनिंग और इंफेक्शन की प्रॉबलम
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सिंगर बादशाह ने खरीदी नई लैम्बोर्गिनी उरुस, जाने 3 करोड़ की इस एसयूवी में क्या है खास
सिंगर बादशाह ने हाल ही में एक नई लैम्बोर्गिनी उरुस खरीदी है जो कि उनकी दूसरी उरुस है। इसके पहले वह यूज्ड लैम्बोर्गिनी उरुस खरीद चुके है और अब यह नई मॉडल दिल्ली में खरीदी है। बादशाह को लग्जरी कारों का शौक है और उनके गैराज में दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों की कारें मौजूद है, अब उनके कलेक्शन में एक और लैम्बोर्गिनी उरुस भी शामिल हो गयी है।

बतातें चले कि लैम्बोर्गिनी भारत में 200 उरुस एसयूवी की डिलीवरी कर चुकी है और यह बादशाह की दूसरी उरुस एसयूवी है। नई लैम्बोर्गिनी उरुस की डिलीवरी होते हुए कई तस्वीरें व वीडियो भी सामने आये है जिसमें बादशाह को इसकी डिलीवरी लेते हुए देखा जा सकता है। इस एसयूवी को नियो नोक्टिस रंग में रखा गया है और इसमें नाथ डायमंड रंग के 22-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।

बात करें बादशाह के दूसरे उरुस एसयूवी की तो वह उन्होंने प्री-यूज्ड कारों के बाजार से खरीदी है जो कि रोस्सो एंटेरो रंग विकल्प में है। हालांकि नए उरुस एसयूवी में किस तरह के कस्टमाईजेशन कराए गये है और इंटीरियर को कैसा रखा गया है, इसका खुलासा अभी हो नहीं पाया है लेकिन सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके इंटीरियर को ब्लैक रंग व रेड स्टिचिंग के साथ रखा गया है।

कार को देखनें पर लगता है कि बादशाह ने मिनिमल इंटीरियर रखा है और यह बेहद आकर्षक लगती है। लैम्बोर्गिनी उरुस दुनिया भर में कंपनी की एक बेहद लोकप्रिय एसयूवी है और बादशाह की तरह ही बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी इस एसयूवी के मालिक है जिनमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, रोहित शेट्टी, रजनीकांत आदि शामिल है।

लैम्बोर्गिनी उरुस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि करीब चार साल में इस एसयूवी के 200 यूनिट बेचे जा चुके हैं। मार्च 2021 में इस एसयूवी ने 100-यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। लैंबॉर्गिनी इंडिया ने खुलासा किया है कि भारत में पहली बार लेम्बोर्गिनी खरीदने वालों में उरुस की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है।

भारतीय खरीदारों में, उरुस के लिए सबसे लोकप्रिय कलर जियालो औगे (प्रसिद्ध पीला), नीरो नोक्टिस (काला), और बियान्को मोनोसेरस (सफेद) हैं। कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 3.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। अब तक दुनिया भर में इसकी 20,000 से अधिक यूनिट बेचीं जा चुकी है।

लेम्बोर्गिनी उरुस के इंजन की बात करें तो इस शानदार कार में 4.0 लीटर, 8-सिलिंडर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी की पॉवर के साथ 850 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
बादशाह ने अपने गैराज में दूसरी लैम्बोर्गिनी उरुस क्यों शामिल की यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह कहा जा सकता है कि यह एसयूवी बेहद शानदार लग रही है। बादशाह के गैराज में रोल्स रोयस रैथ, बीएमडब्ल्यू 640डी व जगुआर की सेडान शामिल है और ऐसे में दो उरुस एसयूवी इस गैराज की शोभा बढ़ाते है।