Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

आपने लकड़ी की गाड़ी को अक्सर बैल गाड़ी या घोडा गाड़ी में बदलने की बात सुनी होगी लेकिन क्या आपने एक कार को बैल गाड़ी में बदलने की कहानी सुनी है। जी हाँ, यह कारनामा कर दिखाया है बेलारुस के गाँव स्लाबोडका के एक शेफर्ड ने, इन्होने अपनी पुरानी ऑडी कार को घोड़ा गाड़ी में तब्दील कर दिया है।

Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

शेफर्ड अलेक्सी उसीकोव चरवाहा हैं और उन्होंने कई गायें पाल रखी हैं। इन गायों को खेत में चराते समय इनकी कड़ी निगरानी रखनी पड़ती है ताकि कोई जंगली जानवर उनपर हमला न कर दें।

Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

लेकिन यह सारा काम गायों के साथ पैदल चलते हुए करना काफी मुश्किल था, इसलिए उन्होंने इसे आसान बनाने के लिए उन्होंने अपनी खराब पड़ी पुरानी ऑडी-80 कार की सहायता ली।

Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

उन्होंने कार को बीच से दो हिस्सों में बांट दिया ताकि कार हल्की हो सके और घोड़े को कार खींचने में आसानी हो। इंजन के निकल जाने के बाद कार का आधा वजन कम हो गया। अब उनकी यह आधी कार घोड़े के लिए काफी हल्की हो गई।

Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

कार आधी जरूर हो गई है लेकिन उन्होंने इसमें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी है। कार के इंजन के साथ आगे के दोनों पहिये भी निकल दिए गए। जिसके बाद उन्होंने इसमें दो नए पहिये भी जोड़े हैं। कार के आधे हिस्से में आगे विंडस्क्रीन भी लगाई गई है।

Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

अलेक्सी बताते हैं कि उन्होंने इस आधे कटे कार के अंदर अपने लिए सभी जरूरी चीजें रखी हैं। इस घोडा गाड़ी में उन्होंने अपने लिए एक स्टोव, लाइटर, बैटरी और कई सारी जरूरी चीजें रखी हैं।

Audi 80 Converted Into Horse Buggy: चरवाहे ने ऑडी की कार को बनाया घोड़ागाड़ी, देखें तस्वीरें

इसके अंधेरे में भी आसानी से चलाया जा सके इसलिए इसमें बैटरी से रौशनी देने वाली हेडलाइट भी लगाई गई है। अलेक्सी इस घोडा गाड़ी के अंदर बैठकर गायों की निगरानी करते हैं। यह गाड़ी उन्हें धुप और पानी से तो बचाती है साथ ही उन्हें आराम करने का भी मौका मिल जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Shepherd in Belarus converted his Audi 80 into horse buggy details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X