Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
'अगर सर्जरी नहीं होती तो मैं 2023 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाता', जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Finance
कमाल का ऑफर : Amazon पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर पाएं 40 फीसदी तक Discount
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
शाहिद कपूर ने चलाई अपनी 12 लाख रुपये की डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड बाइक, देखें वीडियो
बॉलीवुड सेलिब्रिटी को अक्सर अपनी शानदार कारों और तेज स्पोर्ट्स बाइक के साथ देखा जाता है। जब बात शाहिद कपूर की हो तो इस मामले में वो आगे रहते हैं। बता दें कि शाहिद कपूक को मोटरसाइकिल राइडिंग के बहुत बड़े प्रेंमियों में से एक हैं। ऐसे में उन्हें इस बार अपनी नई बाइक डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड पर बांद्रा के एक कैफे में जाते हुए देखा गया है।

कार्स फॉर यू (Cars For You) नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसी बाइक को चलाते हुए शहीद कपूर का एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें शाहिद बांद्रा की तंग गलियों में खड़े होकर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेलमेट पहना हुआ है जिस वजह से वीडियो की शुरुआत में उनका चेहरा नजर नहीं आता है।

हालांकि, जल्द ही वह बाइक पार्क करते हैं और कैमरामैन उनसे बिना हेलमेट के फोटो क्लिक करने गुजारिश करता है ताकि शाहिद का चेहरा आ सके। इसके बाद वो लोगों के एक समूह के साथ भी पोज देते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान वह पापराजी को एक और तस्वीर देते हुए कैफे में प्रवेश करते हैं।

बता दें कि हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता ने एक नई डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड (Ducati Scrambler Desert Sled) मोटरसाइकिल खरीदी है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.09 लाख रुपये, एक्सशोरूम है। शाहिद ने इन्फिनिटी डुकाटी शोरूम से इसे खरीदा था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से मोटरसाइकिल की तस्वीर भी शेयर की थी।

बाइक पर नजर डालें तो पता चलेगा कि शाहिद की डुकाटी मोटरसाइकिल डुअल-टोन स्पार्कलिंग ब्लू और व्हाइट पेंट स्कीम वाली है। यह स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड का नया 2022 मॉडल है जिसे नए डिजाइन एलिमेंट्स और रंगों में पेश किया गया है। सामान्य स्क्रैम्बलर मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा लंबे सस्पेंशन मिलते हैं।

इसके अलावा, इस बाइक में 200 मिमी ट्रेवल के साथ कई लेवल में एडजस्ट होने वाला सस्पेंशन सेटअप मिलता है। इस बाइक के साथ कम्यूटिंग के साथ ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं। यानि इसे पथरीले और रेतीले सड़कों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड 803 सीसी एल-ट्विन इंजन मिलता है जो अधिकतम 75 बीएचपी की पॉवर और 68 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

बता दें कि अभिनेता शाहिद कपूर के पास बड़ी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 बाइक भी है। जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में 1,079 सीसी का एल-ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है जो लिक्विड कूलिंग के साथ आता है और 85 बीएचपी का अधिकतम पॉवर आउटपुट और 88 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।
इसके अलावा, अभिनेता के गैरेज में बीएमडल्यू आर 1250 जीएस, क्रूजर बाइक हार्ले-डेविडसन फैटबॉय है। सिर्फ बाइक्स ही नहीं, शाहिद कपूर के गैराज में कई लग्जरी कारें भी हैं। इसमें जगुआर एक्सकेआर-एस, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-एएमजी एस 400, पोर्श केयेन जीटीएस और मर्सिडीज एमएल-क्लास जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।