इन 7 रंग की कारों से भारतीय करते हैं परहेज

By Ashwani

जब भी आप अपनी मनपसंद कार खरीदते हैं तो उसके लुक, तकनीकी और फीचर्स के बाद जो बात गौर करते हैं वो होती है कार की रंग। रंगों को लेकर हर ग्राहक के दिमाग में बहुत ज्‍यादा खींच तान मची होती है।

वैसे तो भारतीय बाजार में हर कार के अलग मॉडल पर कुछ अलग रंग ही लोकप्रिय होते हैं लेकिन व्‍हाईट और ब्‍लैक एक ऐसा रंग है जो कि लगभग हर मॉडल के लिये लोकप्रिय है। लेकिन कई वाहन निर्माताओं ने कुछ ऐसे रंगों की कारों को पेश किया है, जो भारत में बिलकुल पसंद नहीं की जाती है और हर कोई इन रंगों से परहेज करता है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं वो कौन से रंग है जो भारतीय को पसंद नहीं है।

इन रंगों की कार कभी ना खरीदें

इन रंगों की कार कभी ना खरीदें

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें कि वो कौन से रंग है जिन्‍हें भारत में नापसंद किया जाता है।

दैटसन गो • स्‍काई

दैटसन गो • स्‍काई

आपको दैटसन की ये कार गो तो याद होगी ही। कंपनी ने हाल ही में इस कार को भारतीय बाजार में एक एंट्री लेवल कार के तौर पर पेश किया था। इस रंग का नाम है स्‍काई, ये जब सड़क पर चलती है तो मालूम पड़ता है जैसे कोई एलियन चल रहा हो।

महिन्‍द्रा बोलेरो • टोरेडोर रेड

महिन्‍द्रा बोलेरो • टोरेडोर रेड

महिन्‍द्रा बोलेरो निश्‍चय ही एक बेहद ही सफल एसयूवी है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी को टक्‍कर देने वाला दूसरा कोई नहीं है। लेकिन हर कोई बोलेरो के इस रंग जिसका नाम है टोरेडोर रेड से परहेज करता है। देखेने में ये रंग किसी फाॅयर बिग्रेड की गाड़ी की तरह लगती है।

टाटा नैनो • परसियन रोज

टाटा नैनो • परसियन रोज

हालांकि परसियन रोज को एक बेहद ही रोमांटिक रंग के तौर पर देखा जाता है। लेकिन टाटा मोटर्स ने इस रंग का प्रयोग नैनो के लिये क्‍यों किया इसके बारें में कुछ कहा नहीं जा सकता है। एक कार के बजाय ये रंग किसी जापानी मोबाइल पर ज्‍यादा फबेगा।

निसान इवालिया • एक्‍वा ग्रीन

निसान इवालिया • एक्‍वा ग्रीन

निसान ने एक्‍वा ग्रीन रंग के इवालिया को भारतीय बाजार में पेश किया था। लेकिन इस रंग को कोई भी पसंद नहीं करता है।

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी • सनसेट ऑरेंज

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी • सनसेट ऑरेंज

महिन्‍द्रा ने अपनी एक्‍सयूवी 500 को एक चीता के रूप में बाजार में उतारा था, लेकिन क्‍या ये रंग आपको चीता का अनुभव कराता है। इस रंग की एक्‍सयूवी 500 को ज्‍यादातर लोगों ने नकारा है। कंपनी ने इस रंग को सनसेट ऑरेंज का नाम दिया है।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर • अल्‍प ब्‍लू

मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर • अल्‍प ब्‍लू

मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर देश की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली मिड लेवल सिडान कार है। लेकिन कंपनी ने इस कार को इस अल्‍प ब्‍लू के रूप में पेश किया। इसमें सबसे बड़ी खामी यही है कि ये ना तो व्‍हाईट का फील देती है और ना ही ब्‍लू का।

फोर्स गोरखा • ड्रैगन ग्रीन

फोर्स गोरखा • ड्रैगन ग्रीन

फोर्स मोटर्स ने अपनी गोरखा को ड्रैगन ग्रीन रंग के साथ पेश किया था। इस रंग को कभी भी पसंद नहीं किया गया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
In our list of 7 Indian cars with the worst colours money can buy, we take a look at cars that look like aliens with skin pigmentation disorders to Dragon Green SUVs!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X