टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

दुनिया भर में टेस्ला कार ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिध्द हो रहे हैं, हालांकि इस वजह से बहुत सी घटनाएं भी होती है। हाल ही कनाडा से ऐसे ही एक घटना सामने आई है जहाँ एक व्यक्ति अपनी कार को ऑटोपायलट में डालकर सो गये और उनकी कार ने हाईवे पर स्पीड लिमिट को तोड़ दिया।

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

पुलिस ने इस व्यक्ति पर डेंजरस ड्राइविंग का चार्ज लगाया है। कनाडा के पोनोका शहर के हाईवे पर यह घटना हुई है, लोकल पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। यह कार सेल्फ ड्राइव में 140 किमी/घंटा की गति पर ट्रैवल कर रही थी।

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

पुलिस ने बताया कि कार की दोनों सामने की सीट झुकी हुई थी तथा बैठने वाली व्यक्ति सोये हुए दिखाई दे रहे थे। एक मीडिया सूत्र ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक टेस्ला मॉडल है जो ऑटोपायलट पर चल रही थी, इसको चलाने वाला व्यक्ति की उम्र 20 वर्ष थी।

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

पुलिस ने बताया कि कार 140 किमी/घंटा पर चल रही थी जबकि हाईवे पर स्पीड लिमिट 110 किमी/घंटा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दो दशक के अपने करियर में ऐसा केस कभी नहीं देखा है तथा वह सन्न थे, हालांकि पहले यह तकनीक उपलब्ध नहीं थी।

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

उन्होंने बताया कि कार कहाँ जा रही थी इसे देखने के लिए विंडशील्ड के बाहर कोई नहीं झाँक रहा था। बतातें चले कि टेस्ला की ऑटोपायलट कार के स्टीयरिंग, एक्सीलरेट तथा ब्रेक ऑटोमेटिक तरीके से चल रही थी, यह सिर्फ लेन पर चलती है।

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

हालांकि ट्रिप के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा संचालित करना जरुरी है। कंपनी ने अपनी वेबसाईट पर बताया है कि "वर्तमान में ऑटोपायलट फीचर ड्राईवर की एक्टिव सुपरविजन की जरूरत है तथा वाहन वाहन ऑटोनोम्स नहीं है।"

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट लाने वाली है। टेस्ला की कार को चलाने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है, और अब इसे सिग्नल पर रोकने के लिए भी किसी की जरूरत नहीं होगी। टेस्ला की कारों में सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकने की तकनीक ला दी गयी है, जो कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग की दुनिया में बड़ा कदम है।

Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla: टेस्ला कार को ऑटोपायलट में डालकर सोया ड्राईवर, स्पीड लिमिट तोड़ा

थर्ड रो टेस्ला पोडकास्ट ने हाल ही में ट्विटर पर एक विडियो जारी किया है जिसमें टेस्ला 3 मॉडल को अपने आप चलते हुए तथा सभी सिग्नल पर बिना किसी परेशानी के रुकते हुए देखा जा सकता है। साथ ही कार को भरी ट्रैफिक में आसानी से निकलते हुए देखा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driver Falls Asleep Behind wheel Of Overspeeding Tesla. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 18, 2020, 17:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X