बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलती है ये फ्यूचर बस, यात्रियों के लिए है सबसे सुरक्षित

आपने खुद से चलने वाली सेल्फ ड्राइविंग टेस्ला कार के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपको सेल्फ ड्राइविंग बस के बारे में पता है? दुनिया भर के कई देशों में खुद से चलने वाली, यानी सेल्फ ड्राइविंग (Self Driving) बसों पर टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन स्कॉटलैंड इस मामले में कहीं आगे निकल चुका है। दरअसल, यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सरकार सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक बसों के लिए चलाए जा रहे एक प्रोजेक्ट को फंड कर रही है जिसका उद्देश्य सार्वजनिक यातायात को और अधिक सुरक्षित बनाना है।

बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलेगी ये फ्यूचर बस, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

यूके सरकार सीएवी-फोर्थ (CAVForth) नाम की एक फ्यूचर प्रोजेक्ट में निवेश कर रही है जो आने वाले समय में सार्वजनिक यातायात में लापरवाही से होने वाले दुर्घटनाओं की दर में कमी लाएगी। फिलहाल, सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर आधारित कई बसों का स्कॉटलैंड में परीक्षण चल रहा है।

बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलेगी ये फ्यूचर बस, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

नहीं होगी ड्राइवर और कंडक्टर की जरूरत

ये सेल्फ ड्राइविंग बसें सेंसर और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से लैस हैं जिसकी मदद से ये अपना रास्ता खुद ही तय कर सकती हैं। फिलहाल इन बसों का परीक्षण ड्राइवर की देख-रेख में किया जा रहा है, लेकिन एक बार परीक्षण पूरा होने पर ये बसें बिना ड्राइवर और कंडक्टर के अपने आप चलने में सक्षम हो जाएंगी।

बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलेगी ये फ्यूचर बस, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

बस को सामान्य तरीके से भी चलाया जा सके इसलिए कंपनी इनमें ड्राइवर कंट्रोल भी दे रही हैं। हालांकि इन बसों में उपयोग की गई सेल्फ ड्राइविंग लेवल-4 तकनीक इतनी कारगर है कि ऑटोमैटिक मोड में चलते समय ड्राइवर को स्टीयरिंग संभालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलेगी ये फ्यूचर बस, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

एक बार में बैठ सकते हैं 36 सवारी

यह बस पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और हाई डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी से चलती है। इसमें एक साथ 36 यात्री सवारी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बस में एक सप्ताह में लगभग 10,000 लोग सवारी कर सकते हैं। इन बसों को तैयार कर रही टीम लगभग 500 लोगों से प्रतिक्रिया ले चुकी है जिन्होंने ट्रायल के दौरान पहली बार इसमें सफर किया।

बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलेगी ये फ्यूचर बस, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

बस की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

इन सेल्फ ड्राइविंग बसों में ड्राइवर या कंडक्टर के नहीं रहने के कारण इनकी सुरक्षा की जम्म्मेदारी भी कंपनी को ही उठाना पड़ेगा। बसों की निगरानी के लिए कंपनी बस में किसी विशेष व्यक्ति को नहीं रखेगी बल्कि इसके लिए कंपनी कुछ पेशेवरों को नियुक्ति करेगी जो बस में लगे हाई डेफिनिशन कैमरों के जरिये ऑनलाइन निगरानी करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Self driving autonomous bus without driver and conductor details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X