Sadhguru Spotted Riding Bike: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक

सद्गुरु एक आद्यात्मिक गुरु होने के साथ बाइक के प्रति उन्हें लगाव के कारण भी जानें जाते हैं। सद्गुरु को कई बार मोटरसाइकिल चलते देखा गया है। उन्होंने पहले कई हाई-एन्ड मोटरसाइकिलें चलाई हैं। उन्होंने कावेरी नदी के संरक्षण में चलाये गए अभियान में होंडा वीएफआरएक्स बाइक पर देश भर के कई शहरों में गए गए थे और लोगों को नदी को बचाने के लिए जागरूक किया था।

Sadhguru Spotted Riding Bike: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक, देखें तस्वीरें

सद्गुरु अभी अमेरिका में हैं और उन्हें एक बार फिर बाइक पर राइड करते देखा गया है। दरअसल, सद्गुरु 'आध्यात्मिक अमेरिका की खोज' अभियान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस अभियान के तहत सद्गुरु अमेरिका में 16,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में वह बाइक और कार दोनों से सफर कर रहे हैं।

अमेरिका में सफर के दौरान वह प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ से मिलने बीएमडब्ल्यू 1600 जीटी बाइक पर निकले। यह बाइक वजन में काफी भारी होने के साथ बेहद पॉवरफुल भी है। इस बाइक का वजन 350 किलोग्राम है और इसमें 1600 सीसी का इंजन लगा है।

Sadhguru Spotted Riding Bike: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक, देखें तस्वीरें

बीएमडब्ल्यू 1600 जीटी बाइक को खासतौर पर क्रूजिंग के लिए तैयार किया गया है। अपने भारी वजन के कारण यह बाइक हाईवे पर अधिक स्पीड में भी नियंत्रित रहती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Sadhguru Spotted Riding Bike: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक, देखें तस्वीरें

बाइक में 1600 सीसी का इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्टेड 1.6 लीटर, 6 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 160 बीएचपी पॉवर और 174 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में आगे ड्यूल फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक जबकि पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Sadhguru Spotted Riding Bike: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक, देखें तस्वीरें

एक्टर विल स्मिथ से मिलने जाते सद्गुरु इस भारी भरकम बाइक को काफी आसानी से चलाते दिखाई दिए। सद्गुरु बचपन से ही बाइक के शौकीन रहे हैं। वे अपने कॉलेज के दिनों में यामाहा आरडी 350 बाइक चलाते थे। पिछले साल ही सद्गुरु और योग गुरु बाबा रामदेव डुकाटी स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेड चलाते दिखे थे।

Sadhguru Spotted Riding Bike: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक, देखें तस्वीरें

सद्गुरु ने पहले भी अपने विभिन्न अभियानों में बाइक का इस्तेमाल किया है। उन्होंने जावा 42 और बीएमडब्ल्यू आर1200 जीएस बाइक भी चलाई है। बीएमडब्ल्यू 1600 जीटी की बात की जाए तो अमेरिका में इसकी कीमत 17 लाख रुपये है। हालाँकि, यह बाइक अभी भारत में नहीं आई है लेकिन अगर इसे भारत में इम्पोर्ट किया जाए तो टैक्स के साथ इसकी कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sadhguru spotted riding BMW 1600 GT in America in a campaign details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 22, 2020, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X