धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

सद्गुरू महाराज को धर्मगुरू के तौर पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है। दूसरे धर्मगुरुओं से तुलना की जाए तो सद्गुरू बहुत ही अलग हैं। यह एक ऐसे गुरू हैं जिन्हें कार और बाइक से बेहद प्यार है।

धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में सद्गुरू नदियों और जंगलों को बचाने के लिए तरह-तरह के मिशन को शुरू करने के लिए मीडिया की सुर्खियों में भी रह चुके हैं।

धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

इन सभी मिशन को पूरा करने के लिए सद्गुरू ने खुद उनमें हिस्सा लिया है और कार व बाइक चलाई है। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सदगुरू जावा की जावा 42 बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं।

ईशावीरा द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में धर्मगुरू सद्गुरू जावा 42 के पास खड़े हुए हैं और इसके क्लासिक डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने यह देखने के लिए कि जावा 42 कैसी चलती है, उसकी राइड भी ली थी।

धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

उन्होंने इस दौरान बताया कि बहुत समय पहले उनके पास जावा की बाइक हुआ करती थी और उस बाइक से उन्होंने लगभग पूरे भारत का सफर किया है और अब करीब 35 सालों के बाद वो फिर से जावा की बाइक चला रहे हैं।

धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

इतना ही नहीं उन्होंने नई जावा बाइक तुलना पुरानी जावा बाइक से भी की है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि पुरानी जावा बाइक के मुकाबले नई जावा बाइक को काफी मॉडिफाई किया गया है और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

इस नई जावा में डिस्क ब्रेक, फ्यूल इंजेक्शन, सेल्फ स्टार्ट और बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुराने 2-स्ट्रोक इंजन से नए 4-स्ट्रोक इंजन की तुलना भी की है।

धर्मगुरू सद्गुरू ने चलाई जावा 42, कहा 35 सालों बाद चलाई जावा की बाइक, देखें वीडियो

बता दें कि जावा 42 में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 27 बीएचपी का पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। जावा 42 की कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sadhguru seen riding Jawa 42 bike video details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X