YouTube

जब बाबा रामदेव और सदगुरू ने दौड़ाई Ducati Scrambler सुपरबाइक

बाबा रामदेव आये दिन अपने किसी न किसी कामों से चर्चा में बने रहते हैं। कभी योग के नाम पर तो कभी अपनी कंपनी पतंजलि के नाम पर।

बाबा रामदेव आये दिन अपने किसी न किसी कामों से चर्चा में बने रहते हैं। कभी योग के नाम पर तो कभी अपनी कंपनी पतंजलि के नाम पर। हाल ही में रामदेव की कंपनी ने बीएसएनएल के साथ मिलकर एक सिमकार्ड भी लांच किया था। अब बाबा रामदेव सदगुरू के साथ सुपरबाइक दौड़ाने के चलते चर्चा में है।

जब बाबा रामदेव और सदगुरू ने दौड़ाई Ducati Scrambler सुपरबाइक

किसी संत को डुकाटी जैसी हैवी सुपरबाइक की सवारी करते हुए देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। सदगुरू और बाबा रामदेव दोनों ही देश के प्रमुख संतों में से एक है। अब तक आपने इन लोगों को किसी धार्मिक बात पर प्रवचन देते या फिर योग मुद्रा सिखाते हुए देखा होगा। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब आप इन संतों को डुकाटी स्क्रैंबलर बाइक पर फर्राटा भरते हुए देखेंगे।

जब बाबा रामदेव और सदगुरू ने दौड़ाई Ducati Scrambler सुपरबाइक

दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सदगुरू महाराज डुकाटी स्क्रैंबलर बाइक चलाते हैं और उनके साथ पीछे ही सीट पर योग गुरू बाबा रामदेव बैठे हैं। ये दोनों संत अपने आश्रम के कैंपस में बाइक चलाते हुए प्रवेश करते हैं और इस दौरान सदगुरू किसी मंझे हुए बाइकर की तरह बाइक चलाते हैं।

जब बाबा रामदेव और सदगुरू ने दौड़ाई Ducati Scrambler सुपरबाइक

हालांकि, इस दौरान दोनों संतों में किसी ने भी हेल्मेट नहीं पहना था। इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि, रामदेव बाइक पर अपनी सवारी के अनुभव को साझा करते हैं और कहते हैं जब बाइक स्टार्ट हुई और सदगुरू गुरूजी ने बाइक चलानी शुरू की उस वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया था। लेकिन गुरूजी ने उनसे कहा कि पैरों को टाइट करके बैठिये।

जब बाबा रामदेव और सदगुरू ने दौड़ाई Ducati Scrambler सुपरबाइक

आपको बता दें कि, सदगुरू को बाइकिंग का खासा क्रेज है। ऐसा पहली बार नहीं है ​जब उन्होनें कोई बाइक चलाई है। इसके पहलने भी उन्हें कई बार बाइक चलाते हुए देखा गया है। सदगुरू को शुरू से ही बाइक ड्राइविंग से खासा लगाव रहा है। जब वो कॉलेज में थे उस वक्त उनके पास उस जमाने की मशहूर बाइक येचडी हुआ करती थी। इसके अलावा कुछ दिनों पहले उन्हें बीएमडब्लू RG1200S को भी चलाते देखा गया था। सदगुरू को डर्ट बाइकों का भी खासा शौक है मुंबई की सड़कों पर उन्हें डर्ट बाइक भी चलाते हुए देखा गया था।

गौरतलब हो कि, सदगुरू ने इसी डुकाटी स्क्रैंबलर डेजर्ट बाइक का प्रयोग अपने अभियान 'रैली फॉर रिवर' में भी किया था। उस वक्त रैली में उन्होनें डुकाटी बाइक को सबसे आगे रहते हुए ड्राइव किया था। ये रैली मुंबई में आयोजित की गई थी। इसके अलाव भी सदगुरू को कई बाइकों को ड्राइव करते हुए देखा गया है।

हालांकि बाबा रामदेव भी एक बार हीरो इंपल्स की सवारी करते हुए देखे गये हैं। फिलहाल बाबा रामदेव ज्यादातर कार में ही सफर करते हुए देखे जाते हैं। लेकिन संतों का ये बाइक प्रेम देखकर आपको भी शायद विश्वास नहीं होगा।

जब बाबा रामदेव और सदगुरू ने दौड़ाई Ducati Scrambler सुपरबाइक

डुकाटी स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेड:

आपको बता दें कि, डुकाटी स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेड कोई साधारण बाइक नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में 803 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 72 बीएचपी की दमदार पॉवर देता है। यानी कि इस बाइक का इंजन मारुति सुजुकी 800 से भी कहीं ज्यादा पॉवरफुल है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इलेक्ट्रॉनिक फ्युल इंजेक्शन, सेल्फ स्टॉर्ट और कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैसे इस बाइक की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 9.88 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में ये बाइक दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। डुकाटी स्क्रैंबलर डेजर्ट में कंपनी ने 19 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक का कुल वजन 191 किलोग्राम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sadhguru and Baba Ramdev, two of the most known faces in the spiritual world of India, are known for their teachings, among other things. Recently a video on the Internet captured both the spiritual gurus on a motorcycle! What’s happening here? The video shows Sadhguru, who has been pretty active on motorcycles, on a Ducati Scrambler Desert Sled. Baba Ramdev joins him as a pillion passenger and both of them roam around in a campus. Post that, they come out of the campus and ride on some roads.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X